सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में यूजी में नामांकन प्रक्रिया शुरू
Advertisement
पटना : पीएमसीएच में 23 जून से होगी एमबीबीएस की काउंसेलिंग
सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में यूजी में नामांकन प्रक्रिया शुरू बीसीईसीई : रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से पटना : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीई) नीट की रैंकिंग के आधार पर सूबे के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में यूजी में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से स्वीकार करेगा. पर्षद द्वारा इस बारे […]
बीसीईसीई : रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से
पटना : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीई) नीट की रैंकिंग के आधार पर सूबे के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में यूजी में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से स्वीकार करेगा. पर्षद द्वारा इस बारे में पूरी जानकारी को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है.
बीसीईसीई काउंसेलिंग के बाद ही सरकारी मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटे की 85 प्रतिशत तथा निजी मेडिकल में यूजी में नामांकन होगा. नीट में क्वालीफाई अभ्यर्थी बीसीईसीई की वेबसाइट पर काउंसेलिंग में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. नामांकन के लिए सूबे का डोमिसाइल अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन को 26 जून तक ऑनलाइन स्वीकार किया जायेगा. फीस को नेट बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड तथा चालान के माध्यम से 27 जून तक जमा किया जा सकता है. 28 जून को काउंसेलिंग प्रोग्राम पर्षद के वेबसाइट पर जारी होगा.
कई कोर्सों में नामांकन
शुक्रवार से प्रारंभ होने वाले रजिस्ट्रेशन द्वारा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस तथा बीयूएमएस कोर्स में नामांकन होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य, ओबीसी तथा ईबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1200 तथा एससी, एसटी तथा डीक्यू श्रेणी के अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement