पटना एयरपोर्ट पर पकड़ा गया सियार

टला हादसा. पार्किंग बे पर बैठा था सियार, जू की टीम ने पकड़ा पटना : पटना एयरपोर्ट के एप्रन एरिया में सोमवार सुबह नौ बजे सियार का बच्चा घुस गया था. सुरक्षा ड्यूटी में तैनात सीआईएसएफ जवानों की ज्योंही उस पर नजर पड़ी, पकड़ने के प्रयास शुरू हो गये. फिर जू की टीम को बुलाया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 19, 2018 5:21 AM

टला हादसा. पार्किंग बे पर बैठा था सियार, जू की टीम ने पकड़ा

पटना : पटना एयरपोर्ट के एप्रन एरिया में सोमवार सुबह नौ बजे सियार का बच्चा घुस गया था. सुरक्षा ड्यूटी में तैनात सीआईएसएफ जवानों की ज्योंही उस पर नजर पड़ी, पकड़ने के प्रयास शुरू हो गये. फिर जू की टीम को बुलाया गया. थोड़ी देर तक इधर-उधर भागने के बाद सियार का बच्चा थक कर पार्किंग बे-पांच पर बैठा तो टीम ने जाल फेंककर पकड़ा और जू लेते गयी. पटना एयरपोर्ट के निदेशक आरएस लाहौरिया ने बताया कि सियार एप्रन एरिया में कैसे घुसा, कहना मुश्किल है.
रनवे पर सियार की मौजूदगी खतरनाक
एयरपोर्ट परिसर के भीतर सियार की मौजूदगी खतरनाक है. विमान के लैंड या टेकऑफ के समय यह रनवे पर आ गया तो तेज गति से आता विमान इससे टकराकर क्षतिग्रस्त हो सकता है. विमान के चक्कों के नीचे सियार के आने पर यह फिसलकर रनवे के किनारे जा सकता है और किनारे की मिट्टी में धंस कर पलट भी सकता है,
जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान जा सकती है. बता दें कि दो दिन पहले ही लैंडिंग के समय विमान से पक्षियों के टकराने के कारण पटना एयरपोर्ट पर 365 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गयी थी. ऐसे में सियार के प्रति भी सतर्क रहना जरूरी है. एयरपोर्ट के बाउंड्रीवॉल के निर्माण के बाद भी कभी-कभार बाउंड्रीवॉल के पास की जमीन को खोदकर सियार परिसर के भीतर प्रवेश कर जाते थे. इसको रोकने के लिए जमीन में नीचे की तरफ भी अधिक गहराई तक चारदीवारी का निर्माण किया गया. ऐसे में अनुमान लगाया गया कि सियार कार्गों दरवाजे से आया होगा.

Next Article

Exit mobile version