पटना : निगम क्षेत्र की सड़कों पर अब अवैध विज्ञापन होर्डिंग, बैनर व पोस्टर नहीं दिखायी देंगे. नगर आयुक्त ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह का अभियान चला कर अपने-अपने कार्य क्षेत्र से अवैध विज्ञापन होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटवा दें. अभियान खत्म होने के बाद सड़क किनारे, सड़क पर रखे डस्टबीन या फिर सरकारी संपत्तियों पर अवैध विज्ञापन होर्डिंग या पोस्टर दिखता है तो संबंधित व्यक्ति व संस्था के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अवैध होर्डिंग लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाये, इसकी जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त को दी गयी है.
Advertisement
अवैध होर्डिंग पर दर्ज होगी प्राथमिकी नगर आयुक्त ने दिये पदाधिकारियों को निर्देश
पटना : निगम क्षेत्र की सड़कों पर अब अवैध विज्ञापन होर्डिंग, बैनर व पोस्टर नहीं दिखायी देंगे. नगर आयुक्त ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह का अभियान चला कर अपने-अपने कार्य क्षेत्र से अवैध विज्ञापन होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटवा दें. अभियान खत्म होने के बाद सड़क किनारे, […]
अवैध होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई शुरू : नगर आयुक्त के निर्देश पर नूतन राजधानी अंचल और कंकड़बाग अंचल क्षेत्र में अवैध होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सोमवार को कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के मेन रोड, कॉलोनी मोड़ से डॉक्टर्स कॉलोनी जानेवाली सड़क और मलाही पकड़ी चौराहा के आसपास अभियान चला कर एक दर्जन से अधिक अस्थायी निर्माण को ध्वस्त करने के साथ-साथ एक दर्जन ठेले को जब्त किया गया. वहीं, डेढ़ सौ से अधिक होर्डिंग हटाये गये. साथ ही नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में गांधी मैदान के चारों अोर अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान एक-एक बैनर व पोस्टर को हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement