21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तख्त साहिब चुनाव में पिता-पुत्र और भाई-भाई आमने-सामने

बिछा रहे सियासी बिसात, बढ़ गया रोमांच, रिश्तेदार भी एक-दूसरे को मात देने की फिराक में पांच हलकाें में 26 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के पांच हलकों में होने वाले चुनाव को लेकर हलका संख्या एक व तीन इन दिनों मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय […]

बिछा रहे सियासी बिसात, बढ़ गया रोमांच, रिश्तेदार भी एक-दूसरे को मात देने की फिराक में

पांच हलकाें में 26 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के पांच हलकों में होने वाले चुनाव को लेकर हलका संख्या एक व तीन इन दिनों मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया है. ऐसा हो भी क्याें न जब पिता-पुत्र व सगे भाई एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव के मैदान में उतर जाएं , तो स्थिति रोचक बन सकती है. बात यहीं नहीं थमती हलका संख्या दो व एक में रिश्तेदार भी एक- दूसरे के खिलाफ मैदान में जोर आजमाइश करने में जुट गये हैं. सबसे पहले हलका संख्या तीन की बात करें, तो इस हलका से पिता गुरदयाल सिंह व पुत्र मनप्रीत सिंह जोर आजमाइश कर रहे हैं. वहीं, हलका संख्या एक में बड़ा व छोटा भाई चुनावी मैदान में हैं.
हलका संख्या एक में बड़ा भाई तेजेंद्र सिंह व छोटा भाई सतनाम सिंह बग्गा चुनावी मैदान में उतर आये हैं. इतना ही नहीं हलका एक से वर्तमान कमेटी के महासचिव सजिंदर सिंह व रिश्तेदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन भी जोर आजमाइश कर रहे हैं. वहीं, हलका संख्या दो से वर्तमान कमेटी की कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंवलजीत कौर के खिलाफ उनकी रिश्तेदार बीबी जसविंदर कौर ने भी मोर्चा खोल दिया गया है. इस तरह तीनों हलकाें में चुनाव को लेकर बिछायी गयी सियासी बिसात में मुकाबला रोचक हो गया है. हालांकि, नाम वापसी का काम बीस जून तक होना है. इस परिस्थिति में रिश्तेदार व परिवार के कितने सदस्य मान-मनौव्वल में कामयाब होते हैं. यह तो समय ही बतायेगा, लेकिन नामांकन दाखिल होने व संवीक्षा के बाद जो तस्वीर उभरी है, उसमें यह स्पष्ट है कि पिता-पुत्र, भाई- भाई व रिश्तेदारों के मैदान में उतर आने की स्थिति में मुकाबला रोचक हो गया है. बताते चलें कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से निर्गत अधिसूचना के आलोक में 20 जून को नाम वापसी के बाद, 21 जून को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. मतदान 13 जुलाई को व मतगणना 14 जुलाई को होगी.
किस हलके में कितने प्रत्याशी व मतदाता
हलका संख्या एक 12 प्रत्याशी 1245 मतदाता
हलका संख्या दो चार प्रत्याशी 769 मतदाता
हलका संख्या तीन पांच प्रत्याशी 1029 मतदाता
उत्तर बिहार तीन प्रत्याशी 38 मतदाता
दक्षिण बिहार दो प्रत्याशी 112 मतदाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें