Advertisement
पटना : पशुचिकित्सकों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग देने वाला बिहार पहला राज्य
पटना : बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा है बिहार राज्य के सभी पशु चिकित्सकों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देनेवाला पहला राज्य है. बिहार में लगभग हर साल आपदा आती है जिसमें बाढ़ एवं सुखाड़ प्रमुख है. पशुपालकों को नुकसान उठाना पड़ता है. राज्य के पशुचिकित्सकों को उच्च कोटि […]
पटना : बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा है बिहार राज्य के सभी पशु चिकित्सकों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देनेवाला पहला राज्य है. बिहार में लगभग हर साल आपदा आती है जिसमें बाढ़ एवं सुखाड़ प्रमुख है. पशुपालकों को नुकसान उठाना पड़ता है. राज्य के पशुचिकित्सकों को उच्च कोटि का प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय स्तर के संस्थान से भी विशेषज्ञ बुलाये जायेंगे.
डॉ सिंह आपदा पर पशु चिकित्सकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे बैच के शुभारंंभ में बोल रहे थे. उद्घाटन पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी ने किया. कार्यक्रम में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल भी उपस्थित थे. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी ने कहा कि पशुपालक अपने पशुओं के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े हैं.
बाढ़ के समय पशुओं को पर्याप्त मात्र में चारा मुहैया कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ एवं पशुचिकित्सालय में प्रतिनियुक्त कर्मियों को भी प्रशिक्षित करने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement