Advertisement
रेलवे होटल टेंडर घोटाला : पटना में लालू परिवार के मॉल की तीन एकड़ जमीन जब्त, चिपकाया नोटिस
पटना/नयी दिल्ली : रेलवे होटल टेंडर घोटाले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. लालू परिवार से जुड़ी कंपनी लारा एलएलपी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पटना के सगुना मोड़ के पास निमार्णाधीन मॉल की तीन एकड़ की जमीन को ईडी ने जब्त कर लिया है. मंगलवार को […]
पटना/नयी दिल्ली : रेलवे होटल टेंडर घोटाले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. लालू परिवार से जुड़ी कंपनी लारा एलएलपी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पटना के सगुना मोड़ के पास निमार्णाधीन मॉल की तीन एकड़ की जमीन को ईडी ने जब्त कर लिया है.
मंगलवार को ईडी की विशेष टीम ने इस जमीन पर अंतिम रूप से जब्ती का नोटिस चिपका दिया. नोटिस पर ईडी के दिल्ली जोनल ऑफिस -1 के सहायक निदेशक के हस्ताक्षर हैं. अब इस मॉल की पूरी जमीन पूरी तरह से ईडी के कब्जे में आ गयी है. इसकी कीमत 44.75 करोड़ रुपये (बाजार दर) है.
इससे पहले नौ दिसंबर, 2017 को इस जमीन को ईडी ने इसे अंतरिम रूप से जब्त किया था. इसके बाद यह मामला ईडी के न्यायालय में चल रहा था. सुनवाई पूरी होने के बाद ईडी के न्यायालय ने इस जमीन को पूरी तरह से अवैध करार देते हुए जमीन को जब्त करने का आदेश जारी कर दिया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है.
कीमत 44.75 करोड़, 9 दिसंबर, 2017 को हुई थी अस्थायी जब्ती
लीज पर रेलवे के होटल लेनेवाले कोचर बंधुओं ने बेची थी जमीन
रेलवे होटल टेंडर घोटाले की जांच के दौरान यह बात सामने आयी थी. यह जमीन रांची और भुवनेश्वर में रेलवे के होटल को लीज पर लेनेवाले होटल व्यवसायी विनय कोचर और विजय कोचर ने डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट नामक कंपनी को करीब 75 लाख में बेची थी.
इस कंपनी के निदेशक लालू प्रसाद के बेहद करीबी सांसद प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता समेत अन्य थे. इसके बाद इस कंपनी का नाम बदल कर लारा एलएलपी कर दिया गया. लारा से लालू और राबड़ी समझा जाता है. कंपनी का नाम बदलने के साथ ही इसके निदेशक मंडल का स्वरूप भी बदल गया. राबड़ी देवी और तेजस्वी प्रसाद यादव इसके निदेशक हो गये. इसके बाद मॉल की इस जमीन पर राज्य के सबसे बड़े मॉल का निर्माण कार्य शुरू किया गया.
इसी बीच सीबीआई ने पूरे मामले की जांच शुरू की और राबड़ी देवी के आवास पर छापेमारी भी की. इसके बाद यह मामला ईडी के पास चला गया और प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत अवैध संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार, लालू प्रसाद के पार्टी के विधायक अबु दोजाना की कंपनी ही इस पर मॉल का निर्माण करवा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement