Advertisement
पटना : बाउंड्री निर्माण का लोगों ने किया विरोध
मामला श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल का पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल परिसर में चहारदीवारी निर्माण कार्य मंगलवार को अनुमंडल प्रशासन व अस्पताल प्रशासन ने आरंभ कराया. हालांकि, अस्पताल के पश्चिम व दक्षिण में खुले स्थान को घेरने का काम श्रमिकों की ओर से किया गया, लेकिन अस्पताल के पूरब की तरफ […]
मामला श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल का
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल परिसर में चहारदीवारी निर्माण कार्य मंगलवार को अनुमंडल प्रशासन व अस्पताल प्रशासन ने आरंभ कराया. हालांकि, अस्पताल के पश्चिम व दक्षिण में खुले स्थान को घेरने का काम श्रमिकों की ओर से किया गया, लेकिन अस्पताल के पूरब की तरफ जब कार्य करने के लिए लोग पहुंचे, तो स्थानीय लोगों ने दीवार के निर्माण कार्य को रोकते हुए गेट लगाने की मांग की. दरअसल स्थानीय लोगों की मांग थी कि वार्ड संख्या 60 के टिकिया टोली,
छोटी बाजार, फौजदारी कुआं व श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल के पीछे में स्थित मुहल्ले के लोगों के लोग पैदल आवाजाही के लिए इसी मार्ग का उपयोग करते हैं. ऐसे में अगर यह मार्ग बंद हो जायेगा, तो लोगों को काफी दूरी तय कर आना पड़ेगा. वहीं, अस्पताल परिसर में स्थित धार्मिक स्थल में पूजा-अर्चना बाधित हो जायेगी. लोग इस बात का ख्याल रखते हुए गेट लगाने की मांग करने लगे. इसी बीच वार्ड के पूर्व पार्षद बलराम चौधरी व अभिषेक रिंकू समेत अन्य लोग भी पहुंच गये. इन लोगों ने बीच-बचाव किया.
हालांकि, निर्माण कार्य कराने पहुंचे दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह ने लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. दरअसल एसडीओ राजेश रौशन मंगलवार से 15 जून के बीच खुले रास्ते को बंद कराने के लिए अस्पताल अधीक्षक को कार्य कराने का निर्देश देते हुए कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह को तैनात किया था. इसी आदेश के आलोक में जिला से आये 25 महिला-पुरुष पुलिस बल व खाजेकलां थाने के गश्ती दल के साथ निर्माण कार्य कराने के लिए पहुंचे थे.कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि दो जगहों पर खुले रास्ते को बंद करने का कार्य कराया गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे अस्पताल की चहारदीवारी के निर्माण में बाधक नहीं बन रहे हैं. जनहित के लिए रास्ता बंद न कर गेट लगा दिया जाये.
लोगों ने बताया कि अस्पताल के पीछे घनी आबादी में विद्युत आपूर्ति के लिए लगे चार ट्रांसफॉर्मरों को ट्रैक्टर से इसी रास्ते लाया जाता है. इसका दूसरा विकल्प नहीं है. अग्निशमन गाड़ी भी इसी मार्ग से जाती है. ऐसे में चहारदीवारी के निर्माण के साथ बड़ा-सा गेट लगा दिया जाये ताकि आपात स्थिति में इसका उपयोग किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement