7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ….जब लालू ने कहा, ऐ शिव नारायण! पांच नंबर जाओ, वहां तुम्हारी समधिन गयी हैं

दिन सोमवार : स्थान 10 सर्कुलर रोड. समय पूर्वाह्न 10:15 बजे. पूर्व मुख्यमंत्री आवास के तीनों ओर लालू प्रसाद के बर्थ-डे की बधाई के होर्डिंग्स टंगे थे. अंदर का माहौल तो अन्य दिनों जैसा ही था, लेकिन राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद की वेशभूषा और दिनों से अलग थी. वे सफेद कुर्ता-पाजामा पहनकर बैठे थे. पहले […]

दिन सोमवार : स्थान 10 सर्कुलर रोड. समय पूर्वाह्न 10:15 बजे. पूर्व मुख्यमंत्री आवास के तीनों ओर लालू प्रसाद के बर्थ-डे की बधाई के होर्डिंग्स टंगे थे. अंदर का माहौल तो अन्य दिनों जैसा ही था, लेकिन राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद की वेशभूषा और दिनों से अलग थी. वे सफेद कुर्ता-पाजामा पहनकर बैठे थे. पहले से अधिक स्वस्थ भी दिख रहे थे.
बगल की कुर्सी पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी थीं. लोग लालू प्रसाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दे रहे थे और लालू-राबड़ी के पैर छूकर आशीर्वाद भी ले रहे थे. इनमें कोई अपने बाग का आम लेकर पहुंचा था तो कोई लीची. कुछ अपने नेता का मुंह मीठा कराने मिठाई लेकर पहुंचे थे. लालू प्रसाद सभी को तेजस्वी के आवास पर केक पार्टी में शामिल होने को कह रहे थे. एक कार्यकर्ता पत्नी व नन्ही-मुन्नी बेटियों के साथ पहुंचे थे. बच्चियों ने पैर छुए तो राबड़ी देवी ने उनको दुलारते हुए कहा कि लालू जी का नारा लगाकर दिखाओ. लालू भी मुस्करा रहे थे. मिठाई का डिब्बा देकर बच्चियों को विदा किया. करीब 11 बजे, बुके लेकर पहुंचे राजद प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे लालू के पास कुछ लोगों को बैठे देख ठिठक गये.
जन्मदिन पर विशेष नाश्ता करने की जगह लालू ने अंकुरित चना का प्लेट उठाया और बोले यह हाॅर्सपावर है. सांसद जयप्रकाश यादव के साथ शिवनारायण आये तो नाश्ता करने में बिजी लालू उनसे बात नहीं कर पाये. दोनों नेता लौटकर गेट पर पहुंचते इससे पहले ही लालू नाश्ता की प्लेट टेबुल पर खत्म कर आवाज लगाते हैं, ऐ शिवनारायण! शिवनरायण जैसे ही लौटकर आते हैं लालू अपने अंदाज में कहते हैं, पांच नंबर जाओ, वहां तुम्हारी समधिन भी गयी हैं. इस पर राबड़ी देवी अपनी हंसी नहीं छुपा पायीं.
इन खास लोगों ने भेजे शुभकामना संदेश
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद यादव, उपेंद्र कुशवाहा, शक्ति सिंह गोहिल, हेमंत सोरेन, शत्रुघ्न सिन्हा, हार्दिक पटेल, सीपी जोशी, अशोक गहलोत, प्रफुल्ल पटेल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें