21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रेल चक्का जाम आंदोलन में शामिल हुए सांसद पप्पू यादव

25 जून को जापलो का बिहार बंद पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) द्वारा विशेष राज्य के दर्जे की मांग और राज्य की परीक्षाओं में हो रही धांधली के विरोध में रविवार को रेल चक्का जाम किया गया. पार्टी ने दावा किया कि प्रदेश के सभी प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. पार्टी […]

25 जून को जापलो का बिहार बंद
पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) द्वारा विशेष राज्य के दर्जे की मांग और राज्य की परीक्षाओं में हो रही धांधली के विरोध में रविवार को रेल चक्का जाम किया गया. पार्टी ने दावा किया कि प्रदेश के सभी प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अनोखे अंदाज में लुंगी पहन कर राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रेल चक्का जाम आंदोलन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को लेकर 25 जून को बिहार बंद किया जायेगा. सांसद ने पत्रकारों को बताया कि बिहार के बंटवारे के 18 वर्ष हो गये हैं. अब तक न तो विशेष राज्य का दर्जा मिला और नहीं विशेष पैकेज ही मिला. इसका खामियाजा प्रदेश की 11 करोड़ लोगों को भुगतना करना पड़ रहा है.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी कोई प्रयास नहीं किया. उस समय विशेष राज्य या विशेष पैकेज के लिए कोई पहल नहीं की. यही स्थिति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी भी रही. बिहार के विभाजन के बाद एनडीए सरकार में मंत्री रहे. उन्होंने भी कोई प्रयास नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज देने की बात कही थी.
केंद्र और राज्य में एक जैसी सरकार होने के बाद भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया. सांसद ने कहा कि बिहार की परीक्षाओं में धांधली, इंटर और मैट्रिक की परीक्षाओं के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक, नकल और परिणाम में गड़बड़ी की शिकायत आम है. बिना स्कूल या कॉलेज में कक्षा किये ही परीक्षार्थी टॉपर हो जाते हैं.
कोचिंग संस्थानों को लाभ पहुंचाने के लिए टॉपर का खेल होता है. प्रदर्शन के दौरान पटना में पार्टी के एजाज अहमद, राघवेंद्र कुशवाहा, प्रेमचंद्र सिंह, राजेश रंजन पप्पू, अकबर अली परवेज, अवधेश कुमार लालू आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें