िबहार बोर्ड का एलान
Advertisement
सादा है मार्कशीट तो 10 जून से करें ऑनलाइन शिकायत
िबहार बोर्ड का एलान पटना : इंटर के रिजल्ट व मार्कशीट की त्रुटियों में सुधार के लिए बिहार बोर्ड ने विभिन्न तिथियों की घोषणा की है. बोर्ड की ओर से स्क्रूटनी के लिए पहले ही नौ से 16 जून तक की तिथि घोषित की जा चुकी है. इसके साथ ही मार्कशीट सादा (ब्लैंक) हो या […]
पटना : इंटर के रिजल्ट व मार्कशीट की त्रुटियों में सुधार के लिए बिहार बोर्ड ने विभिन्न तिथियों की घोषणा की है. बोर्ड की ओर से स्क्रूटनी के लिए पहले ही नौ से 16 जून तक की तिथि घोषित की जा चुकी है. इसके साथ ही मार्कशीट सादा (ब्लैंक) हो या किसी विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया हो या इसके अलावा अन्य शिकायतें हों, तो 10 से 16 जून तक ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि रौल नंबर व रौल कोड के साथ बोर्ड की वेबसाइट www.bsebssresult.com/scrutiny पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. इसके लिए
सादा है मार्कशीट…
कोई शुल्क नहीं देना होगा. लेकिन जिन विद्यार्थियों को अपेक्षा से कम अंक मिलने की शिकायत है, उन्हें स्क्रूटनी के लिए 70 रुपये शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उनकी कॉपियों को फिर से निकाल कर स्क्रूटनी के प्रावधानों के अनुसार यथासंभव सुधार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement