Advertisement
पटना : एक वर्ष से नहीं मिला राशन कार्ड, प्रदर्शन
दर्जनों पार्षदों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध पटना : एक वर्ष पहले निगम क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवार ने राशन कार्ड बनाने को लेकर आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन जमा किया. इस दौरान लंबी-लंबी कतार में घंटों खड़ा रहना पड़ा, लेकिन एक वर्ष बाद भी उन परिवारों को राशन कार्ड मुहैया नहीं कराया जा सका […]
दर्जनों पार्षदों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध
पटना : एक वर्ष पहले निगम क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवार ने राशन कार्ड बनाने को लेकर आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन जमा किया.
इस दौरान लंबी-लंबी कतार में घंटों खड़ा रहना पड़ा, लेकिन एक वर्ष बाद भी उन परिवारों को राशन कार्ड मुहैया नहीं कराया जा सका है. गुरुवार को वार्ड पार्षद संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दर्जनों पार्षदों ने सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन में वार्ड पार्षदों के साथ सैकड़ों की संख्या में आवेदक भी शामिल रहे. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने कहा कि 32 दिनों के भीतर आवेदकों को राशन कार्ड मुहैया कराया जाना था. लेकिन, एक वर्ष बीत जाने के बावजूद हजारों की संख्या में गरीब परिवारों को राशन कार्ड मुहैया नहीं कराया जा सका है.
डीएम से मिला पार्षदों का शिष्टमंडल
प्रदर्शन के बाद डिप्टी मेयर के नेतृत्व में पार्षदों के शिष्टमंडल ने डीएम कुमार रवि से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पार्षदों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से जमा आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करते हुए राशन कार्ड मुहैया कराया जाये. मांग की गयी कि नगर निगम के सभी अंचलों में भी आरटीपीएस काउंटर खोले जाएं, ताकि गरीब परिवारों को अधिक-से-अधिक लाभ मिले.
डीएम ने सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर आवेदकों को राशन कार्ड मुहैया कराएं. डीएम ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही निगम अंचल कार्यालयों में भी आरटीपीएस काउंटर खोल दिया जायेगा. प्रदर्शन के दौरान वार्ड पार्षद शोभा देवी, पिंकी यादव, सुनिता देवी, किस्मती देवी, धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, जय प्रकाश यादव, काबेरी सिंह, राजेश राय सहित दर्जनों पार्षद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement