10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रांडेड के नाम पर बन रही थी नकली पाइप, फैक्टरी सील

पटना/पटना सिटी : डीएम कुमार रवि को सूचना मिली कि सात निश्चय योजना के तहत बिछाया जा रही पाइप लाइन घटिया क्वालिटी का पाइप उपयोग किया जा रहा है. इस सूचना पर डीएम ने सदर डीसीएलआर शिव रंजन के नेतृत्व में जांच टीम बनायी. जांच टीम गुरुवार की देर रात्रि में दीदारगंज के महुली रोड […]

पटना/पटना सिटी : डीएम कुमार रवि को सूचना मिली कि सात निश्चय योजना के तहत बिछाया जा रही पाइप लाइन घटिया क्वालिटी का पाइप उपयोग किया जा रहा है. इस सूचना पर डीएम ने सदर डीसीएलआर शिव रंजन के नेतृत्व में जांच टीम बनायी.
जांच टीम गुरुवार की देर रात्रि में दीदारगंज के महुली रोड स्थित हिंद पोली टयूब एंड फिटिंग दुकान पहुंची और निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बिना किसी सर्टिफिकेट और ऑथिरिटी के निम्न क्वालिटी के पाइप पर आइएसआइ व ब्रांडेड कंपनी का नाम प्रिंट किया जा रहा था
इस आरोप में हिंद पॉली ट्यूब एंड फिटिंग के मालिक रोहित कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि छापेमारी के दरम्यान फैक्टरी में कार्य कर रहे श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गयी. छापेमारी के दरम्यान दो तीन ब्रांडेड कंपनियों के नाम व उनसे मिलते -जुलते नामों से पाइप बनाने काम हो रहा था. इतना ही नहीं पाइप पर आईएसआई का मार्का भी लगायी जा रही थी.
छापेमारी के दरम्यान जब एसडीओ ने श्रमिकों से दस्तावेज उपलब्ध कराने कहा, तो वे दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके. छापेमारी के दरम्यान तैयार पाइप, पाइप बनाने में उपयोग आने वाली सामग्री के साथ-साथ अन्य सामान को भी जब्त करते हुए फैक्टरी को सील कर दिया गया है. श्रमिकों के बयान दर्ज कराने के बाद उनको छोड़ दिया गया है.
जबकि मजदूरों ने पूछताछ में यह बताया कि फैक्टरी के संचालक रोहित कुमार हैं, जो पटेल नगर के रहने वाले हैं. एसडीओ ने बताया कि इस संबंध में दीदारगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. फैक्टरी को सील कर दिया गया है. मामले में जांच -पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें