पटना : आज डिनर पर जुटेंगे एनडीए के नेता

पटना : एनडीए के नेता गुरुवार को डिनर पर जुटेंगे. आठ साल के बाद इतने बड़े पैमाने पर एनडीए नेताओं का जुटान हो रहा है. ज्ञान भवन में शाम सात बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. एनडीए के घटक दलों के नेताओं का संबोधन होगा और उसके बाद लजीज व्यंजनों वाला डिनर. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 6:05 AM
पटना : एनडीए के नेता गुरुवार को डिनर पर जुटेंगे. आठ साल के बाद इतने बड़े पैमाने पर एनडीए नेताओं का जुटान हो रहा है. ज्ञान भवन में शाम सात बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. एनडीए के घटक दलों के नेताओं का संबोधन होगा और उसके बाद लजीज व्यंजनों वाला डिनर.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे. डिनर के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान, भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ‌वशिष्ठ नारायण सिंह सहित प्रमुख नेताओं का संबोधन होगा.