Advertisement
पटना रजिस्ट्री कार्यालय में शुरू हुई ई-स्टैंपिंग की सुविधा
पटना : जमीन या कोई अन्य दस्तावेज रजिस्ट्री करने के लिए पैसा जमा करने अब बैंक नहीं जाना पड़ेगा. रजिस्ट्री कार्यालय में ही कर्मचारी पैसे लेकर चालान दे देंगे. रजिस्ट्री कार्यालय में ई-स्टैंपिंग की व्यवस्था शुरू की गयी है. इसके लिए स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन की ओर से रजिस्ट्री कार्यालय में अलग से काउंटर खोला गया […]
पटना : जमीन या कोई अन्य दस्तावेज रजिस्ट्री करने के लिए पैसा जमा करने अब बैंक नहीं जाना पड़ेगा. रजिस्ट्री कार्यालय में ही कर्मचारी पैसे लेकर चालान दे देंगे. रजिस्ट्री कार्यालय में ई-स्टैंपिंग की व्यवस्था शुरू की गयी है.
इसके लिए स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन की ओर से रजिस्ट्री कार्यालय में अलग से काउंटर खोला गया है.इसमें कॉरपोरेशन के कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो रजिस्ट्री कराने आनेवाले लोगों को पांच रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक का स्टांप देंगे. इसके अलावा वह चेक या आरटीजीएस के माध्यम से अधिक-से-अधिक राशि का स्टांप ले सकेंगे. यह व्यवस्था बुधवार से ही रजिस्ट्री कार्यालय में कर दी गयी है. इसका उद्घाटन निबंधन विभाग के महानिरीक्षक आदित्य कुमार दास ने किया.
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इस नयी व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय की एजेंसी स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीओआईएल) के साथ करार किया है. यह स्वायत्तशासी कंपनी है, जो सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी का काम करेगी और ई-कलेक्शन सिस्टम के माध्यम से विभिन्न प्रकार की शुल्क राशि प्राप्त करेगी और सरकारी काेष में जमा करेगी.
चालान के आधार पर होगा निबंधन : भुगतान नकद के साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी लिया जायेगा. जैसे ही भुगतान होगा निबंधन कार्यालय के पास चालान नंबर और पैसे का पूरा ब्योरा चला जायेगा.
इसके साथ ही पैसा जमा करने वाले को भी चालान की कॉपी दी जायेगी. उसी चालान के आधार पर निबंधन होगा. वर्तमान में नन ज्यूडिशियरी स्टांप पेपर की सुविधा प्रदान की जा रही है. बाद में ज्यूडिशयरी स्टांप की व्यवस्था होगी. इसके लिए हाईकोर्ट को आवेदन दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement