Advertisement
सीसीटीवी फुटेज देख ट्रैफिक पुलिस काटने लगी ई-चालान
नियम का उल्लंघन किया तो बचना मुश्किल, पहला ई-चालान डाकबंगला पर आल्टो कार का कटा पटना : आसपास ट्रैफिक पुलिस नजर नहीं आये तो भी जेब्रा क्रॉसिंग पर गाड़ी चढ़ाने से बचें, नहीं तो ट्रैफिक पुलिस के कैमरे की पकड़ में आ जायेंगे और कई किलोमीटर दूर कंट्रोल रूम में बैठे ट्रैफिक पुलिसकर्मी सीसीटीवी फुटेज […]
नियम का उल्लंघन किया तो बचना मुश्किल, पहला ई-चालान डाकबंगला पर आल्टो कार का कटा
पटना : आसपास ट्रैफिक पुलिस नजर नहीं आये तो भी जेब्रा क्रॉसिंग पर गाड़ी चढ़ाने से बचें, नहीं तो ट्रैफिक पुलिस के कैमरे की पकड़ में आ जायेंगे और कई किलोमीटर दूर कंट्रोल रूम में बैठे ट्रैफिक पुलिसकर्मी सीसीटीवी फुटेज देख कर आप पर ई-चालान काट देंगे. मंगलवार को परिवहन विभाग के सौजन्य से ट्रैफिक पुलिस के ई-चालान सेवा का शुभारंभ होने के साथ तेजी से लोगों के ई-चालान कटने लगे.
सबसे पहला ई-चालान डाकबंगला चौराहा पर जेब्रा क्रासिंग का उल्लंघन करनेवाले ऑल्टो कार मालिक BR01A2- 6135 कटा. 700 रुपये के उस ई-चालान में 100 रुपये जेब्रा क्रॉसिंग पर गाड़ी खड़ी करने, 100 रुपये सीट बेल्ट नहीं लगाने और 500 रुपये सरकारी आदेश नहीं मानने के एवज में लगाया गया. उसके बाद डाकबंगला चौराहा पर ही जेब्रा क्रॉसिंग से आगे बढ़ा कर गाड़ी खड़ी करने वाले BR-1AD 4482 नंबर प्लेट वाले बाइक का ई-चालान कटा. फिर वहीं खड़ी एक स्कार्पियो का. उसके बाद गोला रोड, हड़ताली मोड़ और अन्य चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग का उल्लंघन करनेवाले वाहनों का ई-चालान कटने लगा.
अवसर पर मौजूद परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल और ट्रैफिक एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस के कैमरे 33 चौराहों और ट्रैफिक प्वाइंट पर लगे हैं और हर दिन अलग अलग चौराहों पर ई-चालान काटा जायेगा.
एक किमी दूर तक चारों ओर निगाह रखता है पीटीजेड कैमरा : ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी के विभिन्न चौराहों पर 54 पैन टिल्ट जूम (पीटीजेड) कैमरा लगाया. इसमें 19 कैमरा अलग अलग जगहों पर निर्माण के दौरान हटा दिये गये या टूट गये. इन दिनों 35 चौराहों और ट्रैफिक प्लाइंट पर ट्रैफिक पुलिस के कैमरे लगे हैं, जिनमें से 33 कैमरे ठीक से काम कर रहे हैं और दो खराब हैं. हर पीटीजेड कैमरा एक साथ 360 डिग्री में घूम घूम कर निगरानी कर सकता है.
साथ ही इससे एक किमी की दूरी तक के वाहनों को जूम करके देखा जा सकता है इसलिए कैमरे के सामने से गुजरने वाले किसी भी वाहन या वाहन सवार का इसकी निगाहाें से बचना मुश्किल है.
साथ ही, ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न चौराहों पर एक ही दिशा में देखने वाले 116 फिक्स कैमरे भी लगाये हैं, जिसमें से 112 कैमरे काम कर रहे हैं. इनकी भी मदद ई-चालान काटने में ली जा रही है.
सीसीटीवी से ट्रैफिक मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम में हर समय आठ कर्मी व एक अधिकारी तैनात रहेंगे. इसके लिए तीन शिफ्टो में तीन अधिकारी और 24 कर्मियों को लगाया गया है, जिसमें आधे से ज्यादा महिलाएं हैं. ये चार अलग अलग मॉनिटरों पर हर समय पटना के चार चौराहों का मॉनिटरिंग करेंगी.
14 दिनों में नहीं चुकाया तो रद्द हो सकता है परमिट या डीएल : 14 दिनों के भीतर चालान की राशि नहीं जमा करने या बार बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों के परमिट या वाहन मालिक के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की भी डीटीओ से अनुशंसा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement