Advertisement
नक्सली जोनल कमांडर दिलीप पकड़ाया
एसटीएफ के शीर्ष अधिकारियों के अलावा एनआईए ने भी की पूछताछ, वैशाली पुलिस को सुपुर्द किया पटना : राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स ( एसटीएफ) ने नक्सलवादियों के जोनल कमांडर दिलीप सहनी को गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में उसे धर दबोचा. मुजफ्फरपुर-वैशाली का जोनल कमांडर दिलीप सहनी जेल में […]
एसटीएफ के शीर्ष अधिकारियों के अलावा एनआईए ने भी की पूछताछ, वैशाली पुलिस को सुपुर्द किया
पटना : राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स ( एसटीएफ) ने नक्सलवादियों के जोनल कमांडर दिलीप सहनी को गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में उसे धर दबोचा. मुजफ्फरपुर-वैशाली का जोनल कमांडर दिलीप सहनी जेल में बंद कुख्यात नक्सली कमांडर मुसाफिर सहनी का भतीजा है. गिरफ्तार नक्सलवादी से एनआईए ने भी उससे पूछताछ की है.
दिलीप सहनी से नक्सलवादियों वाला साहित्य, कई पर्चे, लेवी की रसीद के अलावा कई वस्तुएं बरामद हुये हैं. एसटीएफ के एक अधिकारी
ने बताया दिलीप सहनी को हाजीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. वह वैशाली और उससे सटे मुजफ्फरपुर के इलाके में बड़ी वारदात करने की फिराक में था. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि दिलीप सहनी और अन्य नक्सलवादी बैठक कर रहे हैं, इसी इनपुट के आधार पर पूरा आपरेशन किया गया था जिसमें दिलीप सहनी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
डेढ़ साल से फरार था दिलीप सहनी
पटना. एसटीएफ के हत्थे चढ़ा नक्सली जोनल कमांडर दिलीप सहनी की एसटीएफ को करीब डेढ़ साल से तलाश थी. बिहार में उसके खिलाफ वैशाली, मुजफ्फरपुर, मोतीहारी में ही कई मुकदमा दर्ज हैं. दिलीप सहनी ने 2005 में मधुवन में बड़ा नक्सली हमला किया था. इसके अलावा कई कंस्ट्रक्शन कंपनियों के बेस को हमला कर तबाह करने और लेबी की वसूली के लिये कुख्यात था. रविवार को एनआईए के अधिकारियों ने भी उससे पूछताछ की. इसके बाद उसे वैशाली पुलिस के हवाले कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement