Advertisement
चापाकल पर पानी भरने को लेकर मारपीट, पांच जख्मी
नौबतपुर : रविवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के कराई गांव में चापाकल पर पानी भरने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों का स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से दो घायलों […]
नौबतपुर : रविवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के कराई गांव में चापाकल पर पानी भरने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों का स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से दो घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
इसे लेकर दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पृथ्वी पासवान के घर के समीप स्थित सरकारी चापाकल पर पानी भरने को लेकर पृथ्वी पासवान एवं पिंटू पासवान के बीच हिंसक संघर्ष हुआ. पृथ्वी का कहना था कि चापाकल खराब होने पर कोई वाशर तक नहीं लगाता. कई दिनों से खराब पड़े चापाकल में उसने दो दिन पूर्व ही वाशर लगाया था.
इसी बीच रविवार की सुबह पिंटू पासवान की मां पानी भरने पहुंच गयी, जिसका पृथ्वी ने विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच लाठी-डंडे एवं धारदार हथियार से जम कर मारपीट हुई. मारपीट में पृथ्वी पासवान, पिंटू पासवान, प्यारे पासवान, इंदल पासवान एवं इंदल की पत्नी जख्मी हो गये. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement