पटना : पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह ने सैदपुर कैंपस का दौरा किया. वे पूरा कैंपस घूमे और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. कैंपस में अनधिकृत प्रवेश रोकने के लिए वहां तत्काल छह गार्ड्स की ड्यूटी भी लगा दी गयी. दो गार्ड शिफ्ट वाइज चौबीसों घंटे यहां पहरा देंगे और यहां बाहरी प्रवेश को रोकेंगे. कुलपति ने निरीक्षण के दौरान पाया कि वहां बड़ी संख्या में बाहरी लोग चले आते हैं और ऐसे ही घूमते-फिरते हैं या फिर बैठे रहते हैं. अभी कुछ ही समय पहले इस कैंपस को अतिक्रमण मुक्त किया गया था. इसी को देखते हुए वहां गार्ड्स की तैनाती की गयी है.
Advertisement
अनधिकृत प्रवेश रोकने के लिए कैंपस में 24 घंटे रहेंगे गार्ड्स
पटना : पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह ने सैदपुर कैंपस का दौरा किया. वे पूरा कैंपस घूमे और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. कैंपस में अनधिकृत प्रवेश रोकने के लिए वहां तत्काल छह गार्ड्स की ड्यूटी भी लगा दी गयी. दो गार्ड शिफ्ट वाइज चौबीसों घंटे यहां पहरा देंगे और […]
सैदपुर कैंपस को किया जायेगा डेवलप : सैदपुर कैंपस में कई प्रोजेक्ट्स का काम शुरू होना है. यहां वाणिज्य कॉलेज बनेगा. इसके अतिरिक्त स्टेडियम
बनेगा. कई पीजी विभागों की बिल्डिंग को बनाने की योजना है. टीचर्स-क्वार्टर को ठीक किया जाना है. सड़कें बनी हैं. हॉस्टलों की मरम्मत करायी गयी है. बाउंड्री करायी गयी है. पुलिस कैंपस को यहां से हटाने को लेकर प्रयास किया जायेगा. उक्त हॉस्टल को भी रिपेयर किया जायेगा. कुल मिला कर सैदपुर कैंपस को शैक्षणिक हब बनाने की तैयारी चल रही है. साथ ही कैंपस की सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाये गये हैं.
नये सत्र में हॉस्टलों का किया जायेगा एलॉटमेंट
प्रॉक्टर जीके पलइ ने बताया कि सैदपुर में हॉस्टल नंबर 1, हॉस्टल नंबर 5 व हॉस्टल नंबर 6 के मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. नये सत्र में तीनों हॉस्टलों का एलॉटमेंट किया जायेगा. ये हॉस्टल तत्कालीन वीसी प्रो वाइसी सिम्हाद्री के समय में करीब दो वर्ष पहले खाली कराये गये थे. तब से इनमें मरम्मत का काम चल रहा है. न्यायालय में भी पहले इन हॉस्टलों की मरम्मत फिर एलॉटमेंट का आदेश दिया गया था. इस पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हॉस्टलों को खाली कराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement