सूबे के एक-एक अस्पताल को किया जा रहा है अपग्रेड
Advertisement
मिर्गी मरीजों के बेहतर इलाज को लेकर सरकार तत्पर
सूबे के एक-एक अस्पताल को किया जा रहा है अपग्रेड पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है. माइग्रेन व मिर्गी मरीजों को सूबे में ही बेहतर इलाज की सुविधा मिले, इसको लेकर सरकार तत्पर है. स्वास्थ्य मंत्री शनिवार को एसोसिएशन ऑफ न्यूरो […]
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है. माइग्रेन व मिर्गी मरीजों को सूबे में ही बेहतर इलाज की सुविधा मिले, इसको लेकर सरकार तत्पर है. स्वास्थ्य मंत्री शनिवार को एसोसिएशन ऑफ न्यूरो साइंटिस्ट ऑफ इर्स्टन इंडिया द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सूबे के एक-एक अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है, ताकि मरीजों को आधुनिक तरीके से बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकें. समिति के अध्यक्ष और आइजीआइएमएस के पूर्व निदेशक डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि देश में लोगों के औसत आयु में बढ़ोतरी हो रहा है.
इसके साथ ही मस्तिष्क व नर्स के मरीजों की भी संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मिर्गी, लकवा, सिरदर्द, मैनिंजाइटिस और मस्तिष्क ज्वार जैसे मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है.
इन बीमारियों का सही समय से इलाज करना काफी जरूरी हाेगा. समारोह में कोलकाता, कटक, रांची, गुवाहाटी, गुड़गांव आदि शहरों से आये न्यूरो विशेषज्ञों ने अपने-अपने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया. इस मौके पर एम्स पटना के निदेशक डॉ पीके सिंह, अाइजीआइएमएस के निदेशक डॉ एनआर विश्वास के साथ साथ डॉ एचपी नारायण, डॉ एसएस मिश्रा, डॉ अनिल कुमार सहित दर्जनों डॉक्टर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement