पटना: डॉक्टर गायब. नर्स ने मरीज के परिजनों की बात नहीं सुनी. सुबह साढ़े दस में हंगामा हुआ कि मरीज की हालत खराब हो रही है कोई डॉक्टर को बुला दो. पूरा न्यूरो वार्ड हंगामा करने लगा.
बावजूद इसके कोई नहीं आया और शाम होते ही 23 साल के मरीज मुन्ना अली की मौत हो गयी. लापरवाही देख परिजनों ने आपा खो दिया और हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा गेट तक पहुंचा,लेकिन इस दौरान भी कोई डॉक्टर या कर्मचारी नहीं पहुंचे.
घंटों किया सड़क जाम : मरीज की मौत के बाद परिजनों ने आइजीआइएमएस मुख्य सड़क को करीब घंटों जाम रखा. पुलिस ने परिजनों को समझाया तक जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस ने परिजनों को बॉडी ले जाने को कहा. सड़क जाम करने के दौरान परिजनों को हटाने आये सुरक्षाकर्मियों के साथ भी धक्का मुक्की हुई है.