17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगल तालाब में मिला युवक का शव

पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब से शनिवार की सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान घघा गली निवासी तिलकूट कारोबारी जय नारायण केसरी के 35 वर्षीय पुत्र राहुल केसरी के रूप मे हुई. परिजनों ने बताया कि छह जुलाई को राहुल की शादी होने वाली थी. […]

पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब से शनिवार की सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान घघा गली निवासी तिलकूट कारोबारी जय नारायण केसरी के 35 वर्षीय पुत्र राहुल केसरी के रूप मे हुई. परिजनों ने बताया कि छह जुलाई को राहुल की शादी होने वाली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करा परिजनों को सौंप दिया है. मृतक राहुल के भाई संजय केसरी ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे बाजार से आने के बाद घर में चाय पीने के बाद थोड़ी देर में आने की बात कह कर घर से निकला. इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं था.

देर रात तक परिवार के लोग उसे खोजते रहे.
मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन जवाब नहीं मिला. मोबाइल उसके कमरे में था. सुबह साढ़े छह बजे यह सूचना मिली की मंगल तालाब में उसका शव पड़ा है. घर से तालाब की दूरी पांच मिनट की है. जब परिजन वहां पहुंचे, तो पाया कि शव पानी में था. इसी बीच पुलिस पहुंची. मृतक के शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं थे. शव देखने से ऐसा प्रतीक होता था कि डूबने से उसकी मौत हुई होगी. परिजनों ने बताया कि चार दिन पहले ही उसकी शादी तय हुई थी, शादी की तैयारी के लिए कपड़े व बाइक भी खरीदा था. संभावना जतायी जा रही है कि युवक ने खुदकुशी कर ली है. हालांकि, परिवार को समझ में नहीं आ रहा कि किस वजह से उसने यह कदम उठाया है.
परिजनों ने बताया कि वह पहले गैस एजेंसी में काम करता था. वहां से काम छोड़ने के बाद राहुल सूरत काम की तलाश में चला गया था, वहां से वापस लौटने के बाद यह कदम उठायेगा, ऐसा परिजनों को सहसा विश्वास नहीं हो रहा. परिजनों ने बताया कि सात भाइयों में राहुल सबसे छोटा था, एक भाई पियूष की मृत्यु भी बीते वर्ष बीमारी से हो गयी थी. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में जांच -पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें