Advertisement
27 मई को आयोजित होगा निफ्ट का दीक्षांत समारोह
पटना : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी पटना के छठे दीक्षांत समारोह का आयोजन रविवार 27 मई को किया जायेगा. समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल सत्यपाल मल्लिक होंगे. यह जानकारी संस्थान के निदेशक प्रो संजय श्रीवास्तव ने दिया. उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में विभिन्न डिपार्टमेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र दिया […]
पटना : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी पटना के छठे दीक्षांत समारोह का आयोजन रविवार 27 मई को किया जायेगा. समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल सत्यपाल मल्लिक होंगे. यह जानकारी संस्थान के निदेशक प्रो संजय श्रीवास्तव ने दिया.
उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में विभिन्न डिपार्टमेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा. समारोह का आयोजन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. समारोह के समापन के बाद इसी दिन फैशियोनोवा नाम से फैशन शो का भी आयोजन किया जायेगा.
ग्रेजुएशन सेरेमनी का भी होगा आयोजन : प्रो श्रीवास्तव ने बताया कि दीक्षांत समारोह से एक दिन पहले 26 मई को निफ्ट पटना कैंपस में ग्रेजुएशन सेरेमनी 2018 का आयोजन किया जायेगा.
यह पहला मौका होगा जब सारे डिपार्टमेंट अपने ग्रेजुएशन सेरेमनी को एक साथ मनायेंगे करेंगे. उन्होंने बताया कि सेरेमनी के मुख्य कार्यक्रम के चीफ गेस्ट राज्य सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मुख्य सचिव सह बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के सीईओ दीपक कुमार सिंह होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement