14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से 40 झोंपड़ियां राख

दानापुर: दियारा के गंगहरा सिसवन टोला में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे खाना बनाने के दौरान निकली चिनगारी से आग लग गयी, जिससे करीब 40 झोंपड़ियां राख हो गयीं. अगलगी में करीब दो लाख नकद समेत 10 लाख रुपये की संपत्ति राख हो गयी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं […]

दानापुर: दियारा के गंगहरा सिसवन टोला में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे खाना बनाने के दौरान निकली चिनगारी से आग लग गयी, जिससे करीब 40 झोंपड़ियां राख हो गयीं. अगलगी में करीब दो लाख नकद समेत 10 लाख रुपये की संपत्ति राख हो गयी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों के सहयोग से अगिAशमन दस्ते ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.

पीड़ितों से जिला पर्षद के सदस्य ओमप्रकाश राय ने मुलाकात कर सांत्वना दी . बताया जाता है कि सिसवन टोली में चंदर राय की पुत्री नीतू देवी अपने घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान निकली चिनगारी से उसकी झोंपड़ी में आग लग गयी.

आग की लपट इतनी तेज हो गयी कि पड़ोसी ललन राय, बैजनाथ राय, लाल चंद्र राय , राजनाथ तिवारी, लगन राय, बद्री राय, पाना देवी, सिपाही राय, वीरेंद्र राय, मिथिलेश राय, विकास राय, धूूम महतो, राधे राय,श्री भगवान राय, श्रीराम राय, मंगल राय, संजय तिवारी, मो किशोरी कुंवर, मंटू नाथ तिवारी, धनंजय तिवारी, झलसी महतो,अनिरुद्ध महतो, दीप नाथ महतो, जगलाल महतो, प्रभुनाथ तिवारी, अजरुन तिवारी, मुंद्रिका महतो, सुपेंद्र महतो, सुपन महतो, काशी महतो, परमेश्वर सिंह, भृगुनाथ राय,बुटन राय, रवींद्र राय, मुकेश राय, रवींद्र महतो, अकुल महतो,उमेश राय,मो जीरवा कुंवर, विजय साह, पुटू कुमार साह, सियाराम राय,उमा राय, नवलेश महतो आदि के घर राख हो गये. पीड़ित राजनाथ तिवारी ने बताया कि पछिया हवा के कारण आग की लपटें इतनी तेज हो गयीं कि देखते -देखते सभी घर राख हो गये. उन्होंने बताया कि अपनी पुत्री पुतुल कुमारी की शादी के लिए घर में रखे एक लाख रुपये, कीमती जेवरात व कपड़ा समेत अनाज जल कर राख हो गये. अगलगी में सिपाही राय के 15 हजार, संजय तिवारी के 65 सौ, मुंद्रिका महतो के 46 हजार व बुटन राय के 18 हजार रुपये समेत कीमती जेवरात व अनाज स्वाहा हो गये. सूचना मिलने पर सीओ कुमार कुंदन लाल , जिला पर्षद के सदस्य ओमप्रकाश राय , पूर्व मुखिया विजय राय व मुखिया योगेंद्र सिंह ने पहुंच कर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. श्री राय ने अगलगी पीड़ितों के बीच डेढ़ क्विंटल चूड़ा व 40 किलो गुड़ का वितरण किया. श्री लाल ने बताया कि अगलगी से पीड़ित परिवारों के बीच 42 सौ रुपये का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें