Advertisement
पटना : लीची से नहीं, खान-पान पर ध्यान दें तब बच्चे होंगे स्वस्थ
पटना : जब तक बच्चों के खान-पान व पोषण संबंधी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तब तक बच्चे स्वस्थ नहीं हो सकते. बिहार में खासकर मुजफ्फरपुर क्षेत्र में रहने वाले लोग आज भी लीची के खाने से दिमागी बुखार होने जैसे भ्रम के साये जी रहे हैं, जो पूरी तरह से सही नहीं हैं, लोगों […]
पटना : जब तक बच्चों के खान-पान व पोषण संबंधी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तब तक बच्चे स्वस्थ नहीं हो सकते. बिहार में खासकर मुजफ्फरपुर क्षेत्र में रहने वाले लोग आज भी लीची के खाने से दिमागी बुखार होने जैसे भ्रम के साये जी रहे हैं, जो पूरी तरह से सही नहीं हैं, लोगों को अपने बच्चों के खान-पान पर विशेष तौर पर ध्यान देने की जरूरत है.
यह कहना है डॉ टी जैकब जॉन का. एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट सेंटर (आद्री) में सेंटर फॉर हेल्थ पॉलिसी की ओर से एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें डॉ जॉन ने कहा कि लीची खाने को लेकर आज भी लोगों में भ्रम फैला हुआ है जो गलत है.
उन्होंने महामारी के बचाव के बारे में टिप्स दी. अतिथियों का स्वागत आद्री के निदेशक डॉ प्रभात पी घोष ने किया. इस मौके पर आईजीआईएमएस, पीएमसीएच व एम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल के भी डॉक्टर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement