Advertisement
तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में बढ़ी सियासी हलचल
अनुमंडल कार्यालय में दस ने खरीदा आवेदन, 30 से करेंगे नामांकन पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी में पांच हलकों के चुनाव के लिए बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से अधिसूचना निर्गत होने के बाद तख्त साहिब में सियासी हलचल बढ़ गयी है. चुनावी मैदान […]
अनुमंडल कार्यालय में दस ने खरीदा आवेदन, 30 से करेंगे नामांकन
पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी में पांच हलकों के चुनाव के लिए बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से अधिसूचना निर्गत होने के बाद तख्त साहिब में सियासी हलचल बढ़ गयी है. चुनावी मैदान में जोर आजमाइश की कवायद करने में जुट गये हैं.
दस मई को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद तख्त साहिब में भी सियायत बढ़ थी. कौन-कौन प्रत्याशी चुनाव मैदान में जोर आजमाइश करेगा. कौन किसके पक्ष में कार्य करेगा. इसको लेकर सियासी हलचल के बीच लोगों गणित बैठाने की कवायद शुरू कर दी है. इधर, अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के लिए आवेदन फाॅर्म की बिक्री आरंभ हो गयी.
एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजेश रौशन ने बताया कि बुधवार को दस प्रत्याशियों ने आवेदन पत्र लिया है. जिन लोगों ने आवेदन लिया उनमें वर्तमान प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरजिंदर सिंह, सचिव महेंद्र सिंह छाबाड़ा, वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर व सदस्य गुरेंद्रपाल सिंह के साथ लखविंदर सिंह, हीरा सिंह बग्गा, आशीष कपूर व इंद्रपाल सिंह ने दो सेटों में फाॅर्म खरीदा है.
बताते चलें कि राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से निर्गत चुनाव आदेश में नामांकन दाखिल करने का कार्य 30 मई से आरंभ होकर पांच जून तक चलेगा. इसके बाद छह जून को नामांकन पत्रों की सूची प्रकाशित होगी. 21 जून को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. मतदान 13 जुलाई को व मतगणना 14 जुलाई को होगी.
अध्यक्ष को सौंपा पूर्व महासचिव ने पत्र : प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ को पूर्व महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने आवेदन सौंपा है.
जिसमें हलका नंबर एक के मतदाता सूची में साजिश के तहत काटे गये नाम को जोड़ने का आग्रह किया गया है. साथ ही अवैध ढंग से की गयी बहाली को निरस्त करने की मांग उठायी गयी है. पत्र में पूर्व महासचिव ने कहा है कि तख्त साहिब के संविधान व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बहाली की गयी है. यह पत्र मंगलवार को अध्यक्ष को सौंपा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement