14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अब छात्राओं को हॉस्टल के लिए करना होगा एनुअल पेमेंट, जेडी वीमेंस कॉलेज में निकाला गया नोटिस

पटना : हर साल ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए छात्राएं कॉलेज हॉस्टल में अपना नामांकन करती है. शहर के अब सभी महिला कॉलेजों में हॉस्टल की सुविधा मौजूद है. मगध महिला कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज और जेडी वीमेंस कॉलेज के हॉस्टल में छात्राओं की लंबी लाइन रहती है. ऐसे में जेडी वीमेंस कॉलेज में एक […]

पटना : हर साल ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए छात्राएं कॉलेज हॉस्टल में अपना नामांकन करती है. शहर के अब सभी महिला कॉलेजों में हॉस्टल की सुविधा मौजूद है. मगध महिला कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज और जेडी वीमेंस कॉलेज के हॉस्टल में छात्राओं की लंबी लाइन रहती है. ऐसे में जेडी वीमेंस कॉलेज में एक नया नोटिस जारी कर दिया गया है.
नोटिस में नये सत्र में एडमिशन लेेनेवाली छात्राओं को एक बार में ही हॉस्टल का एनुअल पेमेंट करना होगा. हॉस्टल की सुपरिटेंडेंट प्रो लज्जा चतुर्वेदी ने बताया कि हॉस्टल में पहले छात्राएं अपना पेमेंट इंस्टॉलमेंट वाइज करती थी. लेकिन, धीरे-धीरे छात्राओं का फीस बकाया रहने लगी. लगातार कॉलेज द्वारा नोटिस और रिमाइंडर लगाने के बावजूद छात्राएं अपनी पेमेंट नहीं करती है.
ऐसे में कॉलेज को नुकसान हो रहा था. हर रोज अभिभावक को रिमाइंडर नहीं लगाया जा सकता है. ऐसे में कॉलेज की प्राचार्या डॉ शशि सिंह ने निर्णय लिया कि नये सत्र से छात्राओं को एनुअल पेमेंट करनी होगी, वहीं पुरानी छात्राओं को भी एनुअल पेमेंट करना होगा.
पहले से रह रही छात्राओं के लिए नोटिस : हॉस्टल में जिन छात्राओं ने हॉस्टल का एनुअल पेमेंट 2017 में किया, उनके लिए नोटिस जारी किया गया है.
नोटिस में छात्राओं को निर्देश दिया गया है कि जो छात्राएं हॉस्टल में रहना जारी रखना चाहती है, तो उन्हें जुलाई 2018 से जून, 2019 तक का एनुअल पेमेंट करना होगा.
हॉस्टल के लिए मिला फंड : कॉलेज में हॉस्टल की सीट बढ़ाने के लिए कॉलेज की ओर से हॉस्टल फंड की मांग की गयी थी. कॉलेज की प्राचार्या डॉ शशि सिंह ने बताया कि हॉस्टल के लिए फंड मिल चुका है और हॉस्टल के ऊपर वाले मंजिलें में कंस्ट्रक्शन भी शुरू कर दिया गया है. उम्मीद है कि इस साल के आखिर में हॉस्टल पूरी तरह से तैयार हो जायेगा और सीट जल्द बढ़ायी जायेंगी.
फीस स्ट्रक्चर
बता दें कि कॉलेज हॉस्टल नवंबर, 2016 में शुरू किया गया. कॉलेज सुपरिटेंडेंट के अलावा अटेंडेंट भी रहती है. हॉस्टल में कुल 57 सीटें हैं.
छात्राओं के लिए फोर सीटर के अलावा ड्राइंग व डाइनिंग हॉल भी है. हॉस्टल का चार्ज 32,000 साल भर का है जिसमें 30,000 हॉस्टल फीस है, जबकि 2,000 सिक्यूरिटी मनी के तौर पर जमा किया जाता है. साथ ही छात्राओं को हर तीन महीने पर मेस के लिए 9,000 रुपये देने पड़ेंगे. इससे पहले छात्राएं हर महीने 3,000 मेस चार्ज देती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें