Advertisement
पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करें एसएसपी : हाईकोर्ट
पटना : शराब के नाम पर पहले वकील को रोकना, उसके बैग की तलाशी लेना और कारण पूछने पर वकील के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने के आरोपित आधा दर्जन मोटर साइकिल सवार पटना के पुलिस वालों को काफी महंगा पड़ा. न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने इस मामले में पटना के एसएसपी […]
पटना : शराब के नाम पर पहले वकील को रोकना, उसके बैग की तलाशी लेना और कारण पूछने पर वकील के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने के आरोपित आधा दर्जन मोटर साइकिल सवार पटना के पुलिस वालों को काफी महंगा पड़ा. न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने इस मामले में पटना के एसएसपी को अदालत में तलब कर उन्हें फटकार लगायी. अदालत में उपस्थित एसएसपी ने कहा कि वे इस मामले में वीडियो फुटेज देखकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
अदालत को बताया गया कि मोटर साइकिल पर गश्ती कर रहे पुलिस के जवान खुद को एसटीएफ का जवान बता रहे थे. पटना हाईकोर्ट के एक वकील को तलाशी के लिए रोका और तलाशी लेने लगे. वकील द्वारा कारण पूछे जाने पर पुलिस वालों ने गाली-गलौज की. रोकने पर वे वकील से मारपीट करते हुए शराब सप्लायर का आरोप लगाने लगे. सरेआम बेइज्जत कर पैसे की मांग करने लगे.
वकील ने जब सीनियर को इस बात की जानकारी देने की कोशिश की तो उन्हें जबरन थाना चलने को पुलिस वालों ने मजबूर कर दिया. थाना आने पर गलती का एहसास होते ही सभी मोटर साइकिल सवार पुलिस वाले फरार हो गये. रविवार की रात हुई इस घटना की जानकारी हाईकोर्ट के वकीलों को जब मिली तब सोमवार सुबह अवकाशकालीन न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह को इस मामले की जानकारी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement