जींस पैंट चोरी करने वाली चार महिलाएं धरायीं, 15 जींस बरामद

पटना : दुकान से जींस पैंट की चोरी करने वाली चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर चोरी की गयी 15 जींस पैंट को बरामद भी किया गया है. महिलाएं दूसरी दुकान में चोरी की फिराक में थी, इसी बीच घेराबंदी करके जगरनपुरा मोड़ के पास से महिलाओं को गिरफ्तार किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 20, 2018 5:14 AM

पटना : दुकान से जींस पैंट की चोरी करने वाली चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर चोरी की गयी 15 जींस पैंट को बरामद भी किया गया है. महिलाएं दूसरी दुकान में चोरी की फिराक में थी, इसी बीच घेराबंदी करके जगरनपुरा मोड़ के पास से महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिलाओं में आरती देवी पति राजू दास, अहिल्या देवी पति शंकर प्रसाद, रुपा देवी पति पप्पू दास और गंगिया देवी पति लखी दास शामिल हैं. सभी कोतवाली क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पीछे झोपड्डपट्टी की रहने वाली हैं.

महिलाओं ने न्यू जगनपुरा में मौजूद दुकान में की थी चोरी : दरअसल न्यु जगनपुरा मोड़ के पास मौजूद रेडिमेड कपड़े की दुकान माइकल कलेक्शन में शुक्रवार को कुछ महिलाएं कपड़ा खरीदने के बहाने दुकान में घुसी थी. दुकान के कर्मचारी को कपड़ा दिखाने के लिए कहकर उसे बातों में उलझाये रखा और एक-एक करके 15 जींस पैंट को बैग में भर लिया. चोरी के बाद महिलाएं वहां से निकल गयीं. दुकानदार को जब पता चला तो उसने सीसीटीवी कैमरा खंगाला. इस दौरान महिलाएं चोरी करती दिख गयी. दुकानदार अंशु कुमार रामकृष्णानगर थाने पहुंचा और आवेदन देकर मामले की जांच करने की बात कही. इस पर पुलिस महिलाआें को ट्रेस करने में लगी थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सीसीटीवी फुटेज में चोरी करने वाली महिलाओं की वेश-भूषा की महिलाएं जगनपुरा मोड़ पर दूसरी दुकान में चोरी की प्रयास में लगी हैं. घेराबंदी करके चारों महिलाओं को पकड़ा गया.

Next Article

Exit mobile version