Advertisement
बिहार : 25 हजार आवेदन, एक हजार लोगों को मिलेगा इस सप्ताह राशन कार्ड, शहरी क्षेत्र में भी किया जायेगा वितरण
पटना : शहर की जनवितरण प्रणाली दुकानों में मिलने वाले राशन के लिए जल्द ही अब नया राशन कार्ड मिलने लगेगा. बीते वर्ष की रोक व संशोधन के बाद अब शहरी जरूरतमंदों के बीच एक सप्ताह के भीतर कार्ड का वितरण किया जायेगा. पटना सदर अनुमंडल यानी नगर निगम क्षेत्र के उपभोक्ताओं के बीच जल्द […]
पटना : शहर की जनवितरण प्रणाली दुकानों में मिलने वाले राशन के लिए जल्द ही अब नया राशन कार्ड मिलने लगेगा. बीते वर्ष की रोक व संशोधन के बाद अब शहरी जरूरतमंदों के बीच एक सप्ताह के भीतर कार्ड का वितरण किया जायेगा.
पटना सदर अनुमंडल यानी नगर निगम क्षेत्र के उपभोक्ताओं के बीच जल्द ही नये एक हजार कार्ड जारी करने का निर्देश जारी किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में राशन कार्ड आवेदनों की जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. एक हजार नये कार्ड वितरण के लिए तैयार हो चुके हैं, जिन्हें प्रथम स्तर पर अनुमंडल स्तर से ही वितरण किया जायेगा.
25 हजार आवेदन, पांच हजार का किया जा चुका है सत्यापन : शहरी क्षेत्र में अब तक राशन कार्ड के लिए 25 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं. प्रशासनिक स्तर पर अब नये कार्ड बनवाने का आवदेन नहीं लिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इनमें से पांच हजार अावेदन अपात्र पाये गये हैं, जबकि पांच हजार के लगभग आवेदकों का कार्ड बन कर तैयार हो चुका है,
पटना जिले में दो लाख से अधिक आवेदन पेंडिंग : पटना सदर व शहरी क्षेत्रों के अलावा पूरे पटना जिले में लगभग दो लाख आवेदन पेंडिंग हैं. सभी अनुमंडलों में 25-25 हजार से अधिक आवेदन पड़े हुए हैं.
बतौर जिलाधिकारी इनकी जांच के आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए हर प्रखंड स्तर पर दो-दो कंप्यूटर आॅपरेटर लगाये गये हैं. इसके अलावा अधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है, लेकिन अभी तक कार्ड का वितरण नहीं किया जा सका है.
जांच में लगातार पायी जा रही है गड़बड़ी : राशन दुकानों में लगातार गड़बड़ी पायी जा रही है. बीते दो माह में एक दर्जन से अधिक दुकानों पर छापेमारी के दौरान कार्रवाई की गयी है. बगैर वितरण किये दुकानदारों ने राशन को बाजार में भी बेचने का काम किया है. इसके अलावा गोदाम से भी अनाज बेचा गया है. फुलवारी शरीफ, बिहटा से लेकर कई प्रखंडों के दुकानदारों का लाइसेंस रद्द किया जा चुका है.
ऐसे मिलता है राशन
राशन दुकान से लोगों को गेहूं व चावल का वितरण किया जाता है. इसके अलावा एक आदमी की गणना एक यूनिट के रूप में होती है. एक यूनिट में दो किलो चावल व तीन किलो अनाज दिया जाता है.
– पटना जिले में 2700 राशन की दुकानें हैं
– शहर में 880 राशन की दुकानें हैं
– अंत्योदय व खाद्य सुरक्षा के तहत दो तरह के राशन कार्ड हैं
– डीलर को पूरे माह दुकान खोलनी होती है
– डीलर को प्रति क्विंटल 70 रुपये कमीशन मिलता है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement