Advertisement
परेशानी दूर करेगा महिला मोबाइल दस्ता
पटना : गुरुवार को 10 बजे कारगिल चौक से महिलाओं, बुजुर्गों ,बच्चों एवं दिव्यांग की सुरक्षित यात्रा हेतु पटना शहरी क्षेत्र में नवगठित महिला क्विक मोबाइल दस्ता को ट्रैफिक एसपी ने रवाना किया. यहां से तीन दस्ते तीन अलग अलग दिशाओं में रवाना हुआ. हर दस्ते में 60- 60 की संख्या में एनसीसी की छात्र […]
पटना : गुरुवार को 10 बजे कारगिल चौक से महिलाओं, बुजुर्गों ,बच्चों एवं दिव्यांग की सुरक्षित यात्रा हेतु पटना शहरी क्षेत्र में नवगठित महिला क्विक मोबाइल दस्ता को ट्रैफिक एसपी ने रवाना किया. यहां से तीन दस्ते तीन अलग अलग दिशाओं में रवाना हुआ. हर दस्ते में 60- 60 की संख्या में एनसीसी की छात्र छात्राएं थी, जिसमें 40 छात्र व 20 छात्राएं थीं. पहला दस्ता कारगिल चौक से कुर्जी मोड़ की ओर, दूसरा कारगिल चौक से बेली रोड, सगुना मोड़ की ओर और तीसरा दस्ता मीठापुर अनिसाबाद मोड़ की ओर गया.
तीनों टीमों के द्वारा 40 बसें और 30 ऑटों का निरीक्षण व नियमन किया गया. इसमें एक बड़ी समस्या सामने आई कि कंडक्टर बस से उतरता नहीं है जिससे महिलाओं, बच्चों और दिव्यांगों को उतरने चढ़ने में कठिनाई होती है. इस पर ट्रैफिक एसपी की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जब भी स्टॉपेज पर गाड़ी रुके कंडक्टर उतर जाएं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement