Advertisement
सूरज हत्याकांड का खुलासा, साजिशकर्ता और आर्म्स सप्लायर पकड़े गये
पटना : फुलवारीशरीफ के कांग्रेस मैदान में सूरज चौहान की गोली मारकर की गयी हत्या के मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस कांड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गोली मारने वाला हत्यारोपित शेखर कुमार, साजिशकर्ता सुरेंद्र महतो और हत्या के लिए पिस्टल मुहैया कराने वाले आमर्स सप्लयार […]
पटना : फुलवारीशरीफ के कांग्रेस मैदान में सूरज चौहान की गोली मारकर की गयी हत्या के मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस कांड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गोली मारने वाला हत्यारोपित शेखर कुमार, साजिशकर्ता सुरेंद्र महतो और हत्या के लिए पिस्टल मुहैया कराने वाले आमर्स सप्लयार रंजीत कुमार तीनों को गिरफ्तार किया गया है.
सभी पेठिया, फुलवारी शरीफ के रहने वाले हैं. हत्या के पीछे रंजिश की बात सामने आयी है. हत्यारोपित शेखर ने कबूल किया है कि उसका सूरज से दोस्ती थी, बाद में पैसे के लेने देन में विवाद हो गया था. इसी को लेकर दोनों में रंजिश थी. बुधवार को मिलने के बहाने सूरज को घर से बुलाया गया और जैसे ही वह कांग्रेस मैदान पहुंचा, वहां गोली मारकर हत्या कर दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
इनके पास से एक पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, एक मैगजिन, एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद किया गया है. बुधवार की सुबह सूरज की हत्या के बाद पुलिस की बेचैनी बढ़ गयी थी. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और मामले की छानबीन तेजी से शुरू की गयी. जांच में पता चला कि पेठिया का रहने वाला शेखर घटना स्थल पर दिखा था. जब उसकी तलाश शुरू की गयी तो वह गायब मिला.
पुलिस को शक हुआ. काफी छानबीन के बाद शेखर को पकड़ लिया गया. कड़ाई से की गयी पूछताछ में उसने हत्या करने की बात स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर हत्या की साजिश रचने वाले सुरेंद्र महतो और आर्म्स की सप्लाई करने वाले रंजित कुमार को भी पेठिया से ही गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement