जमुई: बिहार के जमुई जिले के नगर थाना अंतर्गत खरगौन गांव के समीप जमुई-सिकन्दरा मुख्य मार्ग पर तेज गति से आ रहे एक ऑटोरिक्शा के असंतुलित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि पांच अन्य यात्री घायल हो गये.
जमुई नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतकों में ऑटोरिक्शा चालक अजय यादव (30) और एक अन्य यात्री सत्यनारायण शामिल हैं. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.