पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज किला घाट पर गंगा तट पर खेलने आये दो दोस्त में एक डूब गया. पुलिस ने गोताखोर की मदद से डूबे बालक के शव की तलाश गंगा में करायी, लेकिन नहीं मिल पाया, मंगलवार को फिर गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम लगा कर गंगा में शव को तलाशा जायेगा.
Advertisement
पटना सिटी : गंगा तट खेलने आया बालक दोस्त को बचाने में गंगा में डूबा
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज किला घाट पर गंगा तट पर खेलने आये दो दोस्त में एक डूब गया. पुलिस ने गोताखोर की मदद से डूबे बालक के शव की तलाश गंगा में करायी, लेकिन नहीं मिल पाया, मंगलवार को फिर गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम लगा कर गंगा […]
डूबे आठ वर्षीय साहिल मालसलामी थाने के मसूरगंज मुसहरी टोला का निवासी है. घटना के बाद गंगा तट पर कोहराम मच गया और इलाके में अफरातफरी. गंगा तट पर मृतक के परिजन व मुहल्ले के लोग जुट गये. डूबे साहिल के पिता गणेश मांझी ने बताया कि वो कूड़ा कचरा चुनने व रेलवे स्टेशन पर सफाई का काम करते है, सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे साहिल अपने दोस्त मुहल्ला में रहने वाले शैलेश उर्फ किशोरी पासवान के पुत्र आठ वर्षीय बजरंगी के साथ गंगा तट पर खेलने के लिए आया, खेलने के क्रम में ही दोनों दोस्त नहाने के लिए पानी में उतरे, इसी दरम्यान बजरंगी डूबने लगा, जिसे साहिल ने तटपर मौजूद लोगों की मदद से बचा लिया, लेकिन खुद डूब गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement