10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : व्यू पेंशन पासबुक सेवा शुरू, अब पेंशनर्स को घर बैठे मिल सकेंगी सभी जानकारियां

पटना : पेंशनर्स की परेशानी को देखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने उनके आॅनलाइन सेवा में विस्तार करते हुए व्यू पेंशन पासबुक सेवा की शुरुआत की है. इस सुविधा के शुरू होने से पेंशनर्स को ईपीएफओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब पेंशनर्स घर बैठे अपने पेंशन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त […]

पटना : पेंशनर्स की परेशानी को देखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने उनके आॅनलाइन सेवा में विस्तार करते हुए व्यू पेंशन पासबुक सेवा की शुरुआत की है. इस सुविधा के शुरू होने से पेंशनर्स को ईपीएफओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब पेंशनर्स घर बैठे अपने पेंशन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
जोनल कार्यालय के क्षेत्रीय आयुक्त एसके झा ने बताया कि यह सेवा उमंग एप के माध्यम से शुरू किया गया है. व्यू पासबुक विकल्प को क्लिक करने पर संबंधित पेंशनभोगी को पीपीओ नंबर और अपने जन्म तारीख को दर्ज करना पड़ेगा. इन जानकारियों कासफल सत्यापन हो जाने के बाद
संबंधित पेंशनभोगी के रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा. इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद पेंशनर पासबुक संबंधित पेंशनभोगी के विवरण जैसे कि उनके नाम, जन्मदिन और उसके खाते में डाली गयी पिछली पेंशन राशि से संबंधित पूरी जानकारी दिखने लगेगी. वित्तीय वर्ष के हिसाब से पासबुक विवरण डाउनलोड करने की भी सुविधा प्रदान की गयी है.
दूरदराज में रहनेवाले पेंशनर्स को मिलेगा लाभ : उन्होंने बताया कि ईपीएफओ की अन्य ऑनलाइन सेवाएं उमंग एप के जरिये पहले से ही उपलब्ध हैं.
उनमें कर्मचारियों को ईपीएफओ पासबुक की सेवाएं देख पाना, क्लेम करने की सुविधा के साथ क्लेम पर नजर रखने की सुविधा शामिल है. इसके अलावा सामान्य सेवाएं एसएमएस के जरिये खाते का विवरण प्राप्त करना, पेंशनभोगियों को दी जानेवाली सेवा में जीवन प्रमाण को अपडेट करना और ऑनलाइन केवाईसी शामिल हैं.
एके झा ने बताया कि इससे पूर्व पेंशनर्स को किसी तरह की जानकारी के लिए वे अक्सर ईपीएफओ कार्यालय पहुंच जाते थे. लेकिन, इस सेवा के शुरू होने से वे घर बैठे ऑनलाइन पेंशन से संबंधित जानकारी देख सकते हैं. खासकर इसका लाभ दूरदराज में रहनेवाले पेंशनर्स को मिलेगा. ऐसे में दूरदराज के लोगों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें