Advertisement
पटना के 12 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई परीक्षा
मई के तीसरे सप्ताह में आयेगा रिजल्ट क्लैट के तहत पटना के चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी समेत देशभर में राष्ट्रीय स्तर के 17 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में छात्रों का दाखिला होता है. परीक्षा का आयोजन भी इन्हीं संस्थाओं के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है. इस परीक्षा के जरिये इंटीग्रेटेड एलएलबी व एलएलएम कोर्स […]
मई के तीसरे सप्ताह में आयेगा रिजल्ट
क्लैट के तहत पटना के चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी समेत देशभर में राष्ट्रीय स्तर के 17 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में छात्रों का दाखिला होता है. परीक्षा का आयोजन भी इन्हीं संस्थाओं के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है.
इस परीक्षा के जरिये इंटीग्रेटेड एलएलबी व एलएलएम कोर्स में छात्र दाखिला ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त देश भर में विभिन्न लॉ के संस्थान भी इस परीक्षा के रिजल्ट के बेसिस पर एडमिशन लेते हैं या इस रिजल्ट को वेटेज देते हैं. परीक्षा का रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद जून के पहले सप्ताह में मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा. इसी सप्ताह में काउंसेलिंग भी की जायेगी.
समय से पहुंच गये थे छात्र
परीक्षा और इसके समय को लेकर पहले ही छात्रों को अलर्ट किया जा चुका था. इसलिए छात्र समय से दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गये थे. छात्रों की परीक्षा तीन बजे से पांच बजे के बीच ऑनलाइन होनी थी. छात्र एक बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर नजर आने लगे थे. परीक्षा के लिए छात्रों को दो बजे तक प्रवेश करा लिया गया था. इसके बाद एंट्री बंद कर दी गयी थी.
इस दौरान छात्रों का एडमिट कार्ड जांच आदि सारी प्रक्रियाएं पूरी करायी गयीं. परीक्षा पांच बजे समाप्त हो गयी. पहले सेक्शन में अंग्रेजी, दूसरे में जीके व करेंट अफेयर्स, मैथ्स, लीगल एप्टीट्यूट व लॉजिकल रीजनिंग पांच सेक्शन में प्रश्न पूछे गये थे. परीक्षा के बाद छात्रों को एडमिट कार्ड पर साइन कराने थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement