पटना : शनिवार की शाम में तेजप्रताप के विवाह समारोह के कारण वेटनरी कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों में जबर्दस्त जाम लगा रहा. शाम छह बजे से जयमाल समारोह का प्रत्यक्षदर्शी बनने और प्रीतिभोज में भाग लेने के लिए आनेवाले लोगों का ऐसा रेला लगा कि हर ओर वाहन ही वाहन भर गये. पैदल आने वाले लोगों की संख्या भी हजारों में थी.
शाम सात बजे तक स्थिति ऐसी हो गई कि वेटनरी कॉलेज से चितकोहरा पुल तक पहुंचने में लोगों को एक घंटा से अधिक लग जा रहा था. यही स्थिति शेखपुरा मोड़ की ओर जाने वाली राइडिंग रोड की थी. बेली रोड भी राजभवन मोड़ से राजाबाजार तक पूरी तरह भरा हुआ लग रहा था.