Advertisement
बिहार : डीएसएस पर कब्जा करने के आरोप में घिरा लालू परिवार
अनाज व्यापारी रामजी योगेश की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी ने तेजप्रताप और तेजस्वी को 31 मई को किया तलब पटना :लालू प्रसाद और उनका परिवार धर्म निरपेक्ष संघ (डीएसएस) पर कब्जा करने के आरोप से घिर गया है. सभी धर्म के लोगों को जोड़कर सामाजिक सद्भाव बढ़ाने, समाज सेवा करने के लिए बने इस संगठन […]
अनाज व्यापारी रामजी योगेश की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी ने तेजप्रताप और तेजस्वी को 31 मई को किया तलब
पटना :लालू प्रसाद और उनका परिवार धर्म निरपेक्ष संघ (डीएसएस) पर कब्जा करने के आरोप से घिर गया है. सभी धर्म के लोगों को जोड़कर सामाजिक सद्भाव बढ़ाने, समाज सेवा करने के लिए बने इस संगठन को लेकर रामजी योगेश और लालू परिवार के बीच जंग बढ़ गयी है.
गुरुवार को पटना सिटी की एसडीएम कोर्ट ने नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव और विधायक तेजप्रताप यादव के खिलाफ 31 मई को कोर्ट में सदेह उपस्थित होने का नोटिस जारी किया है.
करीब दस साल तक लालू प्रसाद के साथ जुड़े पटना सिटी के जीतूलाल लेन निवासी अनाज व्यापारी रामजी योगेश ने बताया कि हमसे लालू जी ने कहा था कि बच्चों काे संगठन से जोड़िये. मैंने 2009-10 में डीएसएस का निबंधन कराया और इस एनजीओ का संरक्षक लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव और तेजस्वी को बनाया. तेजप्रताप यादव ने संस्था को हड़पने के लिए बिना जानकारी के पत्र लिख दिया कि इस संस्था को चलाने के लिए हमारे नाम कर दिया जाये. रामजी योगेश ने बताया कि लालू परिवार ने इस संस्था को हड़पने के लिए पहले लालच दिया फिर धमकी दी.
रामजी योगेश ने धमकी मिलने के बाद इस मामले में तेजस्वी प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी के यहां धारा 107 का केस दर्ज कराया. इसी मामले में कोर्ट ने तेजस्वी और तेजप्रताप को 31 मई को सदेह उपस्थित होने का नोटिस जारी कराया है. राजद के विधायक व प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि डीएसएस को लेकर एक नोटिस मिला है. हम उसका अध्ययन करा रहे हैं.
कई धाराओं में दर्ज है लालू परिवार पर केस : रामजी योगेश ने बताया कि संस्था डीएसएस के स्वामित्व को लेकर पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार राय के यहां केस संख्या 758/17 दर्ज है. इस मामले में लालू प्रसाद, तेजप्रताप यादव, तेजस्वी प्रसाद यादव, ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्ट के खिलाफ धारा 420, 384, 467, 468, 120 बी का आरोपी बनाया है. केस गवाही से गुजर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement