17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मां शांति बस से 64 लाख की दवा व इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त

पटना : शुक्रवार को रांची से आई बस से 64 लाख से अधिक की दवा व इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किये गये. इनमें 25.50 लाख के लैपटॉप व इलेक्ट्रॉनिक सामान और 38.53 लाख की दवाएं हैं. बस का नाम मां शांति है और यह बीएसआरटीसी के रोड परमिट पर प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के अंतर्गत पटना रांची […]

पटना : शुक्रवार को रांची से आई बस से 64 लाख से अधिक की दवा व इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किये गये. इनमें 25.50 लाख के लैपटॉप व इलेक्ट्रॉनिक सामान और 38.53 लाख की दवाएं हैं. बस का नाम मां शांति है और यह बीएसआरटीसी के रोड परमिट पर प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के अंतर्गत पटना रांची मार्ग में चलती है. बस की मालकिन भारती देवी हैं जो पीरबहोर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं.
बस को सुबह छह बजे मीठापुर बस स्टैंड से गोपनीय सूचना पर परिवहन विभाग और कमर्शियल टैक्स विभाग ने संयुक्त रूप से पकड़ा. बस को पकड़ने के बाद अधिकारी बांकीपुर डिपो लेकर आयें, जहां बस के ऊपर लदे कार्टन को उतारकर उनके कागजातों का परीक्षण और मूल्यांकन हुआ. पटना के जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि परिवहन विभाग बस पर मोटर व्हेकिल कानून के अनुसार ओवरलोडिंग और परमिट की शर्तों का उल्लंघन के आरोप में जुर्माना
लगायेगी जबकि कमर्शियल टैक्स विभाग बिना टैक्स दिये सामानों के परिवहन के जुर्म में समान और बस दोनों को जब्त करेगी.ड्रग इंसपेक्टर सचिदानंद ने दवाओं के कागजातों का मिलान करने के बाद कहा कि दवाओं की कुल कीमत 38.53 लाख है जिसमें मेगापेन, जैमेट्स, ब्रूफेन जैसी दर्द निवारक दवाएं शामिल हैं. दवाएं प्रथम दृष्ट्या देखने से सही प्रतीत होती हैं, लेकिन इनमें कुछ ही दवाओं के कागजात दिये गये हैं और दावेदार सामने आये हैं. आधे से अधिक दवाओं के न तो कागजात मिले हैं और न ही कोई दावेदार सामने आया है.ऐसे में इनके वैध या अवैध होने के बारे में अभी ठीक ठीक नहीं कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें