पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के वाचस्पति नगर में किराये के मकान में रहनेवाली महिला राधा देवी (27 वर्ष) ने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि मानसिक रूप से बीमार थी और इलाज चल रहा था.दो दिन पहले आयी थी मकान में : रिटायर्ड फौजी श्याम बाबू जो मुजफ्फरपुर स्थित लॉज में नौकरी करते हैं महज दो दिन पहले ही वाचस्पति नगर में किराये पर लिये गये मकान में शिफ्ट हुए थे. उक्त मकान में पत्नी, बेटा राहुल कुमार और उसकी पत्नी राधा देवी (27 वर्ष) डेढ़ वर्ष के बच्चे के साथ रहते थे. राहुल की पत्नी राधा बख्तियारपुर निवासी जय किशन कुमार की बेटी थी. रविवार की सुबह पति व सास ने देखा कि कमरे मे राधा देवी फांसी लगा कर अपनी जान दे दी है. इसके बाद परिजनों ने पुलिस व मृतका के नैहर बख्तियारपुर में खबर की.
दो माह पहले भी किया था प्रयास : सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसी बीच पहुंचे राधा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि दो माह पहले भी राधा ने डिप्रेशन में आकर जान देने की चेष्टा की थी, लेकिन उस समय परिजनों ने बचा लिया था. पुलिस मामले में छानबीन की बात कह रही है.