9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : स्पोर्ट्स कोटे के नाम पर सालों से जमे पुलिसकर्मी हटेंगे

पटना : पुलिस महकमे में खेल कोटे के नाम पर सालों से कई पुलिसकर्मी एक ही स्थान पर जमे हुए हैं. इसमें कई कर्मी मुख्यालय में अलग-अलग स्थानों पर जमे हुए हैं. किसी न किसी खेल के खिलाड़ी का सहारा लेकर सालों से जमे इन पुलिसकर्मियों को हटाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने व्यापक स्तर […]

पटना : पुलिस महकमे में खेल कोटे के नाम पर सालों से कई पुलिसकर्मी एक ही स्थान पर जमे हुए हैं. इसमें कई कर्मी मुख्यालय में अलग-अलग स्थानों पर जमे हुए हैं. किसी न किसी खेल के खिलाड़ी का सहारा लेकर सालों से जमे इन पुलिसकर्मियों को हटाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने व्यापक स्तर पर रणनीति तैयार की है. इसके तहत सभी खेल की पुलिस टीमों का नये सिरे से गठन किया जा रहा है.
इस नयी टीम में अधिकतर उन कर्मियों को मौका दिया जायेगा, जो नये चुनकर आये हैं. हाल में सिपाही, चालक से लेकर अन्य स्तर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की बहाली हुई है. इन्हीं कर्मियों में बड़ी संख्या में खेल कोटा से भी चयनित होकर खिलाड़ियों की बहाली संबंधित खेलों में हुई है. इस बार इन नये खिलाड़ियों में बेहतर प्रदर्शन के रिकॉर्ड वाले खिलाड़ियों को नव गठित टीम में खेलने का मौका दिया जायेगा.
-बहाल हुए नये कर्मी का होगा टीम में चयन
पुलिस महकमे में अभी हॉकी, फुटबॉल, घुड़दौड़, तीरंदाजी, वॉलीबॉल, एथलीट, कुश्ती और जूडो खेलों की टीमें हैं, जो राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती हैं. इन सभी खेलों के लिए नयी टीमें तैयार की जायेंगी.
इस बार नयी टीम की बदौलत ही सूबे के पुलिस महकमा का लक्ष्य ऑल इंडिया पुलिस मीट समेत अन्य संबंधित खेलों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में पदक जीतना है. इस बार सभी खेल प्रतियोगिता में पुलिस महकमा की तरफ से गठित नयी टीमें ही खेलेंगी. वर्तमान में कई पुलिस कर्मी टीम में ऐसे भी हैं, जिन्होंने सालों से न ही कोई पदक जीता है और न ही कोई सराहनीय प्रदर्शन ही किया है.
हाल में बिहार में घुड़दौड़, कुश्ती, एथलीट की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताएं हुईं हैं, लेकिन बिहार पुलिस की टीम को कोई बड़ी या उल्लेखनीय सफलता हासिल नहीं हुई है.
बोले अधिकारी
एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल ने बताया कि सभी खेलों में नयी टीम के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जल्द ही सभी खेलों में नयी टीमें गठित कर दी जायेंगी. नये खिलाड़ियों को मौका देकर खेल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें