Advertisement
वायु प्रदूषण पर निगरानी के लिए लगेगा अलार्मिंग सिस्टम
प्रदूषण का कारण जानने के बाद कार्रवाई के लिए संबंधित प्राधिकार को नोटिस भेजा जायेगा ऐसे मामलों पर जुर्माना और मुकदमा हो सकता है पटना : वायु प्रदूषण पर निगरानी के लिए पटना में अलार्मिंग सिस्टम लगाया जायेगा. इससे 24 घंटे हवा की गुणवत्ता पर नजर रखी जायेगी. यदि वायु की गुणवत्ता मानव और जीव-जंतु […]
प्रदूषण का कारण जानने के बाद कार्रवाई के लिए संबंधित प्राधिकार को नोटिस भेजा जायेगा
ऐसे मामलों पर जुर्माना और मुकदमा हो सकता है
पटना : वायु प्रदूषण पर निगरानी के लिए पटना में अलार्मिंग सिस्टम लगाया जायेगा. इससे 24 घंटे हवा की गुणवत्ता पर नजर रखी जायेगी. यदि वायु की गुणवत्ता मानव और जीव-जंतु के लिए नुकसान पहुंचाने के स्तर पर पहुंच जायेगी तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए परामर्श जारी करेगा. इससे दायरे में फैक्ट्री, वाहन, निर्माण गतिविधियां, ईंट-भट्ठा और ठोस कचरा शामिल होंगे.
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि वायु गुणवत्ता अलार्मिंग सिस्टम से वायु प्रदूषित होने की वजह के बारे में जानकारी मिल सकेगी. इस डाटा को शहर के प्रमुख जगहों पर डिस्प्ले किया जायेगा. जिस कारण से प्रदूषण फैलने का पता चलेगा उससे संबंधित विभाग को साक्ष्य के साथ कार्रवाई के लिए भेजा जायेगा. पटना के साथ ही आसपास के पांच प्रखंड शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement