मसौढ़ी: नगर पर्षद के वार्ड नंबर 25 की अगवा पार्षद संगीता देवी को पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार को पटना से बरामद कर लिया. उस वक्त पार्षद के पति संतोष कुमार भी उसके साथ थे.
बाद में स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के यहां उसका बयान दर्ज कराया गया. बयान में पार्षद संगीता देवी ने पति के साथ अपनी इच्छा से मुख्य पार्षद रजनीकांत कुमार के साथ घूमने जाने की बात कही.
उसने खुद के अपहरण किये जाने की घटना से इनकार किया. साथ ही कहा कि जिस वक्त वह जा रही थी उस वक्त उसके ससुर नागेश्वर पासवान घर पर नहीं थे. इसलिए उन्हें वास्तविकता की जानकारी नहीं थी. उन्होंने अगवा कर लिए जाने का मामला दर्ज करा दिया. मालूम हो कि बीते 11 मई को पति संग पार्षद के चले जाने के बाद उनके ससुर ने मुख्य पार्षद रजनीकांत कुमार, पार्षद पन्ना लाल सिंह, पार्षद पति संजय केसरी एवं पप्पू गांधी के खिलाफ अपनी बहू के अपहरण कर लेने का मामला दर्ज कराया था.