Advertisement
पटना :दलित विषय पर सेमिनार में गंदी बात मामला, संस्थान की कमेटी की उपेक्षा पर रोष, आज विशेष बैठक
पटना :प्रतिष्ठत एएन सिन्हा सामाजिक शोध संस्थान में बीते रोज आयोजित एक सेमीनार में एमएलसी संजय पासवान से जुड़े विवाद के बाद संस्थान में अकादमिक प्रतिनिधियों की सक्रियता बढ़ गयी है. वे आक्रोषित हैं. संस्थान से जुड़े संकाय प्रतिनिधि और शोध प्राध्यापकों ने इस घटनाक्रम को गंभीरता लिया है. उन्होंने इस घटनाक्रम को किसी व्यक्ति […]
पटना :प्रतिष्ठत एएन सिन्हा सामाजिक शोध संस्थान में बीते रोज आयोजित एक सेमीनार में एमएलसी संजय पासवान से जुड़े विवाद के बाद संस्थान में अकादमिक प्रतिनिधियों की सक्रियता बढ़ गयी है. वे आक्रोषित हैं.
संस्थान से जुड़े संकाय प्रतिनिधि और शोध प्राध्यापकों ने इस घटनाक्रम को गंभीरता लिया है. उन्होंने इस घटनाक्रम को किसी व्यक्ति पर नहीं, संस्थान पर हमला माना है. सोमवार को संस्थान की अकादमिक कमेटी में यह मामला जा सकता है. हालांकि इससे पहले वरिष्ठ प्राध्यापक और संकाय प्रतिनिधि विशेष मीटिंग करेंगे.
इस मीटिंग में संस्थान के पूर्व निदेशक और प्रोफेसर डीएम दिवाकर भी मौजूद रहेंगे. मीटिंग में जो निर्णय लिया जायेगा, उसी के अनुरूप आगे की कार्यवाही होगी. डाॅ दिवाकर के मुताबिक मेरे साथ की गई अभद्रता वैचारिक हिंसा है़ इसे सहन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि संस्थान की अकादमिक कमेटी निर्णय लेती है कि संस्थान के कार्यक्रमों में कौन आएगा और कौन नहीं? डा दिवाकर के मुताबिक इस मामले में अभी तक संस्थान के निदेशक की प्रतिक्रिया नहीं आई है. ये चिंता की बात है. बता दें कि संजय पासवान को बुलाने का निर्णय अकादमी ने नहीं लिया था. सेमीनार के दौरान एमएलसी पासवान और पूर्व निदेशक के बीच विवाद हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement