Advertisement
पटना : नीट में फिजिक्स के पेपर ने छात्रों को किया परेशान
बायोलॉजी का पेपर सबसे सरल, 90 में करीब 60 प्रश्न आसान थे, किसी भी केंद्र से गड़बड़ी की सूचना नहीं पटना : नीट की परीक्षा में पेपर को लेकर परीक्षार्थी पहले से ही परेशान थे. सेंटर पर पहुंचने के बाद सभी अच्छे प्रश्न की दुआ कर रहे थे. परीक्षा शुरू होने के साथ ही सबसे […]
बायोलॉजी का पेपर सबसे सरल, 90 में करीब 60 प्रश्न आसान थे, किसी भी केंद्र से गड़बड़ी की सूचना नहीं
पटना : नीट की परीक्षा में पेपर को लेकर परीक्षार्थी पहले से ही परेशान थे. सेंटर पर पहुंचने के बाद सभी अच्छे प्रश्न की दुआ कर रहे थे. परीक्षा शुरू होने के साथ ही सबसे पहले छात्रों ने पेपर देखा. पेपर देखने के साथ ही किसी के चेहर पर खुशी, तो किसी के चेहरे पर उदासी छा गयी. परीक्षा देकर निकलनेवाले परीक्षार्थी ने बताया कि प्रतिशत बढ़ानेवाले पेपर में कठिन प्रश्न पूछे गये थे.
परीक्षार्थियों ने कहा कि बायोलॉजी का पेपर सबसे सरल रहा. 90 में करीब 60 प्रश्न काफी सरल थे. बाकी के प्रश्न थोड़े बहुत कठिन थे. वहीं, फिजिक्स बिल्कुल ही कठिन रहा. पिछले साल की तुलना में भी ज्यादा कठिन प्रश्न इस बार पूछे गये. फिजिक्स में न्यूमेरिकल और कान्सेप्ट बेस्ट प्रश्न पूछे गये थे. वहीं, केमिस्ट्री फिजिकल से काफी कम सवाल पूछे गये थे. परीक्षा देकर निकलने वाले परीक्षार्थियों ने कहा कि फिजिक्स काफी कठिन रहा.
छह बजे सुबह से पहुंचने लगे थे अभ्यर्थी: परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सुबह करीब 6:00 बजे से ही अभ्यर्थी पहुंचने लगे थे. इस समय तक वीक्षक भी केंद्रों पर पहुंच चुके थे. बोर्ड के निर्देशों के अनुसार सुबह 7:30 बजे से परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों की इंट्री शुरू हो गयी.
पर्याप्त संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अभ्यर्थियों की गहन जांच के बाद परीक्षा कक्ष की ओर में जाने की अनुमति दी जा रही थी. अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गयी. उसके बाद गेट बंद कर दिये गये. सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक परीक्षा का संचालन हुआ. जानकारी के अनुसार किसी भी केंद्र से किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement