7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 और 20% का आरक्षण इस बार भी रहेगा जारी

सभी विभागों को पुराने नियम के अनुसार ही जारी करना होगा कटऑफ पटना : पटना यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पीजी एडमिशन में आरक्षण प्रक्रिया को लागू रखेगी. पीयू पीजी में एडमिशन के लिए 80 प्रतिशत सीटें पीयू से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स और 20 प्रतिशत सीटें दूसरे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वालों स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित […]

सभी विभागों को पुराने नियम के अनुसार ही जारी करना होगा कटऑफ
पटना : पटना यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पीजी एडमिशन में आरक्षण प्रक्रिया को लागू रखेगी. पीयू पीजी में एडमिशन के लिए 80 प्रतिशत सीटें पीयू से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स और 20 प्रतिशत सीटें दूसरे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वालों स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित रहेगी.
हालांकि राजभवन ने 2017 में पीयू में आरक्षण प्रक्रिया को समाप्त करने को कहा था और पीजी में एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर एडमिशन लेने को कहा था. लेकिन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर एडमिशन नहीं होने के कारण पीयू में इस बार भी आरक्षण प्रक्रिया पहले जैसे ही बरकरार रहेगी. वैसे 2017 में स्टूडेंट्स के काफी हंगामे के बाद राजभवन ने पीयू पीजी में एडमिशन के लिए पूर्व से निर्धारित प्रक्रिया बरकरार रखने की सहमति दे दी थी. अत: इस वर्ष भी अब पुन: पीयू पीजी के सभी विभागों में 80 प्रतिशत सीटें पीयू के स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित रहेगी.
सभी विभाग पहले के अनुसार ही लेंगे एडमिशन : सभी विभाग पहले अनुसार कटऑफ जारी करेंगे और 80 प्रतिशत पीजी कोर्स की सीटों पर पीयू से ग्रेजुएशन पास स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा. वहीं अन्य यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए 20 प्रतिशत सीटें पर एडमिशन होगा. सभी विभाग अपने आरक्षण को ध्यान में रख कर कटऑफ जारी करेगा. पीयू ने अभी पीजी में एडमिशन के लिए तिथि जारी नहीं किया है. पीयू जल्द ही पीजी में एडमिशन प्रक्रिया की अंतिम तिथि जारी करेगा.
अगर सीटें नहीं भरेंगी तो अन्य को मिलेगा मौका
पीयू डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो एनके झा ने बताया कि अगर पीयू के स्टूडेंट्स के लिए निर्धारित 80 प्रतिशत सीटें नहीं भरती है तो खाली सीटों पर अन्य यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का एडमिशन होगा. इसके साथ ही अन्य यूनिवर्सिटी के लिए निर्धारित 20 प्रतिशत सीटें अगर नहीं भर पाती हैं तो इस सीटों पर पीयू के स्टूडेंट्स को एडमिशन का मौका मिलेगा.
पहले अनुसार ही जारी रहेगा एडमिशन : डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो एनके झा ने कहा कि जब एंट्रेंस टेस्ट की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है तो आरक्षण प्रक्रिया समाप्त नहीं होगी. एंट्रेंस आयोजित होने पर ही आरक्षण प्रक्रिया को हटाया जा सकता है. अभी पीयू पीजी में एडमिशन के लिए 80 प्रतिशत सीटें पीयू स्टूडेंट्स के लिए और 20 प्रतिशत दूसरे यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें