Advertisement
पटना : दवा दुकान में छापेमारी, 30 लाख की दवा बिक्री पर रोक
पटना : नकली दवा व मिलावटी दवा बेचने जाने की सूचना पर औषधि विभाग की टीम ने शुक्रवार को जगत नारायण स्थित बीरानी फॉर्मासिस्टकल नाम की एक दवा दुकान पर छापेमारी की. जहां 30 लाख रुपये की दवाएं जब्त की गयी हैं. हालांकि औषधि विभाग के ड्रग इंस्पेक्टरों का कहना है कि यह दवा नकली […]
पटना : नकली दवा व मिलावटी दवा बेचने जाने की सूचना पर औषधि विभाग की टीम ने शुक्रवार को जगत नारायण स्थित बीरानी फॉर्मासिस्टकल नाम की एक दवा दुकान पर छापेमारी की. जहां 30 लाख रुपये की दवाएं जब्त की गयी हैं.
हालांकि औषधि विभाग के ड्रग इंस्पेक्टरों का कहना है कि यह दवा नकली नहीं है, यह आपसी रंजिश के चलते किसी ने पुलिस विभाग को गलत सूचना दे दी है. हालांकि दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गयी हैं. जब्त दवाओं को जांच के लिए औषधि विभाग ने भेज दी है. रिपोर्ट आने के बाद बिक्री करने के लिए आदेश जारी किया जायेगा.
दर्द की है दवा, पुराने थे लेबल : औषधि विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर सच्चिदानंद विक्रांत ने बताया कि जो दवा जब्त की गयी हैं उसका नाम ट्रामा डाल है.
इस दवाओं का सबसे अधिक इस्तेमाल दर्द में किया जाता है. उन्होंने बताया कि दवा नकली नहीं है, लेकिन जो लेबल लगाये गये थे वह पुराने लेबल थे, जबकि नये लेवल लगाये जाने हैं. इसको देखते हुए दवा दुकान के संचालक राजकुमार प्रसाद को आदेश जारी किया गया है.
वहीं ड्रग इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा ने बताया कि संबंधित दुकानदार को बीते 26 अप्रैल को हुई छापेमारी में नोटिस जारी कर लेबल लगाने की बात कही गयी थी. हालांकि दुकानदार ने नहीं लगायी, जब तक नये लेबल नहीं लगाये जायेंगे तब तक दवाएं जब्त रहेंगी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जीएम रोड दवा मंडी स्थित महिमा पैलेस में भी छापेमारी की गयी, लेकिन वहां सूचना गलत निकली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement