Advertisement
पटना : सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान छेड़ेगी महासभा : राजीव रंजन
पटना : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ महासभा अभियान छेड़ेगी. दहेज प्रथा, बाल विवाह, शराबबंदी एवं अन्य कुरीतियों को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया जायेगा. पूर्व मुख्यमंत्री स्व महामाया प्रसाद सिन्हा की जयंती पर अखिल भारतीय कायस्थ […]
पटना : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ महासभा अभियान छेड़ेगी. दहेज प्रथा, बाल विवाह, शराबबंदी एवं अन्य कुरीतियों को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया जायेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री स्व महामाया प्रसाद सिन्हा की जयंती पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए राजीव रंजन प्रसाद ने उक्त बातें कहीं. ‘कायस्थ समाज एवं दलित, अल्पसंख्यक तथा अन्य पिछड़ी सामाजिक जातियों/समूहों के बीच समन्वय’ विषय पर आयोजित परिचर्चा में राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने स्व सिन्हा के जीवन पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ बीबी सिन्हा ने महामाया बाबू के व्यक्तित्व से सीख लेने का आह्वान किया. पिछड़ा वर्ग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं. राजेंद्र यादव ने कहा कि इस समन्वय से एक प्रभावशाली सामाजिक गठजोड़ बनने की पूरी संभावना है. नंद किशोर यादव, सैयद सबीहउद्दीन अहमद, विद्यानंद विकल आदि ने भी विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेके दत्ता ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement