21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री के अवसर को गंवा दिया : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार का उपमुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला. उस समय कुछ नहीं तो कम से कम उपमुख्यमंत्री रहते एक बार जंगलराज के लिए माफी ही मांग लेते. गंगा में डुबकी लगाने का वह मौका भी जाया कर दिया. लालू-राबड़ी के […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार का उपमुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला. उस समय कुछ नहीं तो कम से कम उपमुख्यमंत्री रहते एक बार जंगलराज के लिए माफी ही मांग लेते. गंगा में डुबकी लगाने का वह मौका भी जाया कर दिया. लालू-राबड़ी के शासनकाल में राज्य में अपराध करनेवालों को संरक्षण मिलता था. उसी सरकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को मुक्त कराया है. अब अपराधी बचते नहीं, वो सीधे जेल जाते है.
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव की अंतरात्मा बहुत जल्द जाग गयी. पर यह दुर्भाग्य है अापने लालू-राबड़ी शासनकाल का जंगलराज कभी अपनी नंगी आंखों से नहीं देखा. सीएम हाउस में कैसे-कैसे लोगों की मीटिंग होती थी. अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त था. उस समय आप वही होते होंगे. उस समय अपराध को पनपते, उपजते और होते देखा होगा. उस समय अंतरात्मा को क्या हो गया था.
जहानाबाद में एक दलित बेटी के साथ हुई घटना पर तेजस्वी को क्यों सांप सूंघ गया. आप दलित प्रेम का दिखावा करते हैं लेकिन क्या
आरोपितों के खिलाफ बोलने से अपना वोट बैंक गड़बड़ाता दिखने लगा. क्यों नहीं उस वीडियो को देखकर आपका दिल पसीजा. इसलिए न कि अपराधी किसी खास जाति से आते थे.
सार्वजनिक जीवन में रहनेवालों को यह भेद-भाव घटिया सोच का साबित करती है. क्या यही आपका सामाजिक न्याय है. अपराध की घटनाओं को भी जातीय चश्मे से देखते और फर्क करते हैं. नीतीश की सरकार में अपराधी की जाति देख कर कार्रवाई नहीं होती. पीड़ित कोई भी हो उसे न्याय मिलता है और दोषी कोई भी हो उसे कानून की सजा मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें