Advertisement
बाढ़ : 17 घंटे तक रहा महाजाम, दस हजार वाहन फंसे रहे, परेशानी
बाढ़ : थाने के पछियारी मलाही गांव के पास एलपीजी भरा टैंकर पलटने से हाईवे पर 17 घंटे तक महाजाम लगा रहा. घटना बुधवार की रात 12 बजे के आसपास हुई. हादसे के बाद टैंकर से गैस लीक करने लगी. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और माइक से प्रचार कर […]
बाढ़ : थाने के पछियारी मलाही गांव के पास एलपीजी भरा टैंकर पलटने से हाईवे पर 17 घंटे तक महाजाम लगा रहा. घटना बुधवार की रात 12 बजे के आसपास हुई. हादसे के बाद टैंकर से गैस लीक करने लगी. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और माइक से प्रचार कर लोगों को मौके से हटा कर सुरक्षित जगह पर भेजने की कार्रवाई की गयी. इसके बाद वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया. एलपीजी भरा टैंकर हल्दिया से मुजफ्फरपुर जा रहा था.
इसी दौरान पछियारी मलाही गांव के पास हाईवे पर चालक को तेज रोशनी के कारण चकमा लग गया. इसके बाद सड़क किनारे फ्लैंक में टैंकर का इंजन उतर गया. इसके बाद तेज रफ्तार होने के कारण पूरा वाहन तेजी से घूम कर पलट गया. फिर टैंकर से धीरे-धीरे गैस लीक करने लगी. इसके बाद आवासीय क्षेत्र होने के कारण काफी संख्या में लोग पहुंचे. लोगों मेें अफरा-तफरी मच गयी. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुरक्षात्मक उपाय शुरू कर दिया. पहले लीकेज को दुरुस्त करने के लिए उपाय किये गये, लेकिन उसमें अधिकारी सफल नहीं हो सके. इसके बाद ऑयल कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी गयी. पटना से कंपनी की टीम पहुंची और लीकेज को ठीक किया.
धिकारियों ने क्रेन मंगा कर पलटे हुए टैंकर को सीधा करने के बाद उसे हाइवे से हटाया.
तब गुरुवार की शाम सात बजे से वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. इस हादसे के कारण करीब 25 किलोमीटर के दायरे में हजारों वाहनों की लंबी कतार लग गयी. छोटे वाहनों को गंगा नदी के किनारे से निकाला गया. जाम में एंबुलेंस, बरात पार्टी तथा बसें फंसी रहीं.
जर्जर फ्लैंक बन रहे हादसे का कारण:
अनुमंडल मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर तक हाइवे इलाका हादसे का केंद्र बनता जा रहा है. सड़क दुर्घटना में एक तरफ लोगों की जाने जा रही हैं.
वहीं दूसरी तरफ आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. हाइवे के दोनों तरफ फ्लैंक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. इसके कारण हाईवे की चौड़ाई सिकुड़ती जा रही है. दोनों लेनों में चल रही गाड़ियां इसके कारण आपस में टकरा रही हैं. वहीं बाइक सवारों को भी पूरी तरह असुरक्षा के घेरे में परिचालन करना पड़ रहा है. जनवरी से अप्रैल तक हाईवे पर हुई दुर्घटनाओं में एक दर्जन से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं.
बड़ा हादसा टला
भारत गैस की इस टैंकर में करीब 34 टन एलपीजी गैस भरी हुई थी. लीकेज के बाद लोगों में भय फैल गया. इस लीकेज को बंद करने में सुरक्षा कर्मियों को कई घंटे लगे. तीन बार लीकेज को बंद किया गया. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. अधिकारी भी पूरी तरह सतर्क थे.
सुरक्षा के उपायों को भी इस्तेमाल किया गया. इससे बचाने के लिए मौके पर दमकल की कई गाड़ियों को बुलाया गया.
वहीं दूसरी तरफ विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सज्जन राज शेखर, बाढ़ के थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा, एनटीपीसी थानाध्यक्ष राजीव कुमार, बीडीओ डॉ मून आरिफ रहमान, सीओ चंद्रकांत सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement