14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांसा दे यौन शोषण करनेवाले सैनिक और ठेकेदार की गिरफ्तारी का आदेश

पटना : शादी का झांसा देकर यौनशोषण करने का मामला काफी बढ़ता जा रहा है. प्रतिदिन किसी न किसी थाना खास कर महिला थाने में इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. अगर इन थानों में पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो फिर मामला एसएसपी के पास पहुंच जाता है. गुरुवार को भी इसी […]

पटना : शादी का झांसा देकर यौनशोषण करने का मामला काफी बढ़ता जा रहा है. प्रतिदिन किसी न किसी थाना खास कर महिला थाने में इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. अगर इन थानों में पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो फिर मामला एसएसपी के पास पहुंच जाता है.
गुरुवार को भी इसी तरह के दो मामले सामने आये जिसमें पीड़िता एसएसपी के आवासीय कार्यालय में शिकायत करने पहुंच गयी. एसएसपी ने दोनों युवतियों की समस्याओं व शिकायतों को सुना. युवतियों ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है.
एयरफोर्स कर्मी ने किया शोषण
एक युवती एसएसपी के आवासीय कार्यालय पहुंची और उसने बताया कि एयरफोर्स चेन्नई में पोस्टेड कर्मी पप्पू कुमार ने शादी का झांसा दिया और और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. वह 2017 से उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रही और जब शादी करने की बात आयी तो 15 लाख नकद, गाड़ी दहेज में मांगने लगा. इसके बाद उसने बात तक करना बंद कर दिया.
ठेकेदार ने किया शोषण
दूसरी युवती की भी समस्या कुछ ऐसी ही थी. उसका भी कहना था कि एक ठेकेदार ने शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब शादी करने का समय आया तो वह इन्कार करने लगा. इस मामले को लेकर उसकी काफी बदनामी हो रही है और अब वह मुंह दिखाने लायक नहीं रही. अगर उसकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह कुछ भी कर लेगी.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि दोनों के मामले में गिरफ्तारी का आदेश दे दिया गया है और उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें